22 ग्राम पंचायतों के लोगों ने किया ऊर्जा मंत्री का नागरिक अभिनंदन
कोटा/ सांगोद। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में नवगठित हुई 22 ग्राम पंचायतों के लोगों में हर्ष का माहौल है। गठित पंचायतों के नागरिकों ने राजस्थान सरकार और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार प्रकट किया है। सांगोद पंचायत समिति के प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं और उप प्रधान ओम नागर अडूसा के नेतृत्व में पंचायत समिति प्रांगण में गुरुवार को नागरिक अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन से गांवों में शासन को अधिक कुशल और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तय किया है कि सभी पंचायती राज संस्थाओं के लिए एक ही समय में चुनाव कराए जाएंगे। ‘एक राज्य, एक चुनाव’ नीति की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
पंचायतों के पुनर्गठन से गांवों की पंचायत मुख्यालय से दूरी कम होगी। जिससे छोटे छोटे गाँवों के लोगों की भी पञ्चायत मुख्यालय पर पहुंच आसान हो सकेगी। राजस्थान सरकार ने पुनर्गठन के द्वारा आम आदमी को राहत देने का काम किया है।
इससे स्थानीय निवासियों के लिए दस्तावेजी प्रक्रियाओं को पूरा करना भी आसान हो जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रशासन, सुविधाओं तक आसान पहुँच और सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ होगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पंचायत और नगर निकायों के चुनाव होंगे। जो स्थानीय स्वशासन को मजबूत करेगा। गांव की सरकार मजबूत बने, इसके लिए भी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए। मंत्री नागर ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सूचियां के पुनरीक्षण कार्य में भी कार्यकर्ता और आमजन पूर्ण सहयोग करें।
इस अवसर पर नवगठित पंचायतों आमलीझाड़, हरिपुरा मांझी, नयागांव, नाहरिया, तेहरौली, कोटडी, लसेडिया कलां, राजगढ़, रूपाहेड़ा, उमरदा, बाछीहेड़ा, ढीकोली, खेड़ली महादीत, भट्टीपुरा, कल्याणपुरा, चौमाबीबू, मोतीकुआं, सुरेला, चंद्रावला, छीपडदा, शोली, देवपुरा के ग्रामीण तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

