कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए जयपुर में रोड शो आयोजित

0
10

ट्यूर ऑपरेटर्स ने ट्रेवल मार्ट में अपनी भागीदारी निभाने की सहमति दी : माहेश्वरी

कोटा/ जयपुर। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को लेकर मंगलवार को जयपुर के एक निजी होटल में रोड शो का आयोजन किया।

इस मौके पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने होटल रिसोर्ट व्यवसाइयों, टूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़े लोगों को 2, 3 एवं 4 जनवरी को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

माहेश्वरी ने कहा कि ट्रेवल मार्ट को सफल बनाने के लिए राज्य के टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसाई, पर्यटन से जुड़े लोग हमारे साथ खड़े हैं। यह गर्व की बात है कि वर्तमान में राजस्थान सरकार एवं पर्यटन विभाग जिस तरह से राज्य के पर्यटन को बढ़ाने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है उससे निश्चित ही पूरा राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के मानचित्र पर बड़ी तेजी से उभर रहा है।

उन्होंने हाड़ोती को एक नई डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर दी तो अन्य पयर्टन राज्य के स्थलों पर एवं विदेश जाने वाले पर्यटक भी राजस्थान की ओर आएगा। इसके लिए हमें संयुक्त प्रयासों से जो भी नई डेस्टिनेशन विकसित होती है, वहां पर प्रसिद्ध पर्यटन नगरी में आने वाले पर्यटकों को पर्यटन अवलोकन के लिए भेजें।

इस अवसर पर माहेश्वरी ने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों और हाडोती के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ झालावाड़, बूंदी एवं बांरा जिले की जानकारी दी। ट्रैवल मार्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वहां मौजूद सभी अतिथियों से कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का आमंत्रण दिया।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर राज्य के पर्यटन को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। पिछले दो वर्षों में पर्यटन के सेक्टर को विकसित करने और वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट का आयोजन इस दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट पहली बार हाडोती संभाग में हो रहा है। अतः सब मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएं, जिससे निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहे हाड़ोती राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि हाडोती में पर्यटन स्थलों का समावेश किसी भी पर्यटन स्थल से कम नहीं है। अगर इसका भरपूर प्रचार प्रसार किया जाए और राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों को इससे जोड़ा जाए तो आने वाले समय में हाड़ोती नए पर्यटन हब के रूप में उभरेगा।

वहां मौजूद सभी अतिथियों ने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को लेकर बनाई गई डाक्यूमेंट्री को देखा और अभिभूत हुए। उन्होंने हाड़ोती को राज्य का बेहतरीन पर्यटन समावेश बताते हुए कहा कि निश्चित ही आने वाले समय में पर्यटकों को हाड़ोती के पर्यटन स्थल लुभायेंगे।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं ट्रैवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि रोड शो में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, सचिव रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, अजमेर संभाग के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, भरतपुर संभाग के अध्यक्ष अनुपम सिंह ,उदयपुर संभाग के अध्यक्ष राकेश चौधरी के साथ प्रमुख टूर ऑपरेटर्स जिसमें ADTOI के अध्यक्ष हेम सिंह RATO के अध्यक्ष महेंद्र सिंह IHHA के अध्यक्ष गजसिंह अलिसार सहित FHTR,HRAR , RATO ,HAOJ राजस्थान चैप्टर के पदाधिकारी एवं जयपुर संभाग के होटल रिसोर्ट व्यवसाईयो ने भाग लिया।