नई दिल्ली। ऑनर ने अपने स्मार्टफोन की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में दो नए डिवाइसेज को लॉन्च किया है। इन फोन का नाम Honor 500 और Honor 500 Pro है। चीन में लॉन्च हुए ये फोन 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस हैं। डिवाइसेज में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन्स की बैटरी 8000mAh की है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑनर 500 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 33,850 रुपये) है।
वहीं, ऑनर 500 प्रो 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 3599 युआन (करीब 45140 रुपये) है। चीन में ये फोन ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इनकी सेल 27 नवंबर से शुरू होगी।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इन फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन्स में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का है। ऑनर 500 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दिया गया है।
ऑनर 500 प्रो की बात करें, तो यह 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर भी दे रही है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है।
ऑनर 500 प्रो में आपको 50 मेगापिक्सल का OIS के साथ 3x पोर्ट्रेट टेलिफोटो कैमरा भी मिलेगा। फोन्स में दी गई बैटरी 8000mAh की है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए ऑनर 50 में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल और 500 प्रो में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो ये फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Magic OS 10.0 पर काम करते हैं। कंपनी के ये नए फोन IP68, IP69 और IP69K डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं।

