महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम एवं समय पर टीकाकरण की आवश्यकता

0
8

कोटा। भारतीय प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ महासंघ (एफ़ओजीएसआई) तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा देशभर में एचपीवी टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत सोमवार को कोटा में एचपीवी जागरूकता पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ हुआ, जिसमें आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. दीपक गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। कोटा प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ समिति की उपाध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता डॉ. रक्षा शर्मा ने एचपीवी टीके के महत्व, महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम तथा समय पर टीकाकरण की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. हेमराज सोनी ने रेबीज़ (हाइड्रोफोबिया) जागरूकता पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए संक्रमण के कारण, लक्षण, बचाव तथा टीकाकरण की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के चैयरपर्सन डॉ. अशुतोष शर्मा, डॉ. पूनम व्यास, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. बी.एल. पाटीदार रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका महेश्वरी ने किया।

कार्यक्रम में लगभग 90 प्रख्यात चिकित्सकों ने सहभागिता की, जिनमें डॉ. अरुणा अग्रवाल, डॉ. ललिता लाहोनी, डॉ. अमित व्यास, डॉ. कुलदीप राणा, डॉ. रितिका माथुर, डॉ. विपिन योगी, डॉ. सुधा पंकज सहित अनेक वरिष्ठ विशेषज्ञ उपस्थित रहे।समापन सत्र में कार्यक्रम के संयोजक एवं आईएमए संयुक्त सचिव डॉ. कृष्णा दुबे ने सभी उपस्थित चिकित्सकों, अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।