मोशन एजुकेशन ने लॉन्च की ‘ब्रह्मास्त्र टेस्ट सीरीज’
कोटा। जेईई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए सोमवार का दिन खास रहा। मोशन एजुकेशन ने द्रोणा-2 कैंपस में जेईई-2026 के लिए ‘ब्रह्मास्त्र टेस्ट सीरीज’ लॉन्च की। संस्थान के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने इस अवसर पर कहा कि तैयारी को परफेक्ट बनाने का एक ही तरीका है-ज्यादा से ज्यादा टेस्ट दो। इससे एग्जाम में सवाल हल करने की स्पीड बनती है, एक्यूरेसी बढ़ती है और एग्जाम का डर धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।
नितिन विजय ने कहा कि प्रैक्टिस किसी भी स्टूडेंट की सफलता की रीढ़ है। टेस्ट में गलतियां पकड़ में आ जाएं तो असली परीक्षा में वही दोबारा नहीं होती। पहले ही एग्जाम जैसा माहौल मिलने से छात्र ज्यादा आत्मविश्वास के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश करता है।
उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में जेईई की करीब 140 शिफ्ट हो चुकी हैं और पिछले 10 सालों में 13,000 से ज्यादा सवाल पूछे जा चुके हैं। नवंबर आधा से ज्यादा निकल चुका है और समय कम है। इतने सवाल हल करना संभव नहीं।
इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए मोशन की टीम ने सवालों की गहन रिसर्च कर दोहराए गए या एक जैसे प्रश्नों को अलग किया और सिर्फ परीक्षा-उन्मुख सवालों को चुना। इस दौरान मोशन ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव और कंटेंट हेड जयंत चित्तोड़ा भी उपस्थित थे।
ब्रह्मास्त्र टेस्ट सीरीज की खासियत
नितिन विजय ने बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ टेस्ट सीरीज के तीन चरणों में 69 टेस्ट के जरिए जेईई मेन से लेकर एडवांस तक की पूरी स्ट्रक्चर्ड प्रैक्टिस होगी। इससे सीमित समय में अधिकतम प्रभावी तैयारी होगी। इसमें स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार कभी टेस्ट दे सकेंगे।
असली एग्जाम जैसा माहौल और एग्जाम पैटर्न पर आधारित सटीक सवाल मिलेंगे। इससे उनकी स्पीड, एक्यूरेसी और कॉन्फिडेंस तीनों में सुधार होगा। टेस्ट के टेक्स्ट ओर वीडियो सॉल्यूशन भी उपलब्ध कराए गए हैं।

