नई दिल्ली। Trade deficit Of India: भारत का निर्यात अक्तूबर में 11.8 प्रतिशत घटकर 34.38 अरब डॉलर रह गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आयत में 16.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, यह बढ़कर 76.06 अरब डॉलर हो गया। वहीं समीक्षाधीन माह में देश का व्यापार घाटा 41.68 अरब डॉलर रह गया।
आंकड़ों के अनुसार सोने और चांदी के आयात में वृद्धि के कारण आयात में बढ़ोतरी हुई। पिछले महीने सोने का आयात बढ़कर 14.72 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 4.92 अरब डॉलर था।
अमेरिका को निर्यात घटकर 6.3 अरब डॉलर रहा
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि अक्तूबर में अमेरिका को देश का निर्यात घटकर 6.3 अरब डॉलर रह गया। वहीं पिछले साल इसी महीने में यह 6.9 अरब डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्तूबर अवधि में निर्यात मामूली 0.63 प्रतिशत बढ़कर 254.25 अरब डॉलर हो गया। इसी दौरान आयात 6.37 प्रतिशत बढ़कर 451.08 अरब डॉलर हो गया।

