राजपूत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम, समाज ने शुरू की मासिक पेंशन

0
15

कोटा। राजपूत समाज कोटा संगठन की ओर से रविवार को कंसुआ स्थित श्यामवन मैरिज गार्डन में ‘शक्ति’ के बैनर तले सामाजिक सहयोग की अनूठी पहल शुरू की गई। समाज के सदस्यों ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नियमित पेंशन और स्वरोजगार सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के आयोजक रविन्द्र सिंह हाड़ा ‘नरेश’ ने बताया कि हाल ही में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में समाज की 21 महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में सिलाई मशीनें वितरित की गई थीं। उसी दौरान यह निर्णय लिया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मासिक पेंशन योजना शुरू की जाएगी।

इसी क्रम में रविवार को 15 जरूरतमंद महिलाओं को 800 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान की गई, वहीं एक महिला को स्वरोजगार हेतु 11,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
बैठक में यह सहमति बनी कि समाज प्रत्येक माह इन परिवारों को पेंशन उपलब्ध कराएगा और कम से कम एक महिला को स्वरोजगार के लिए नकद राशि दी जाएगी, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में निरंतर सहयोग मिल सके।

कार्यक्रम में लोकेंद्र सिंह राजावत, गोपाल सिंह कानावत, हिम्मत सिंह हाड़ा, रविन्द्र सिंह हाड़ा नरेश, भवानी सिंह सोलंकी, महावीर सिंह शक्तावत, विवेक सिंह सिसोदिया, मुकेश सिंह राजावत, भेरू सिंह राठौड़,हेमलता चौहान, हरिओम सिंह भदौरिया और राजेश सिंह परिहार सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे और सामाजिक उत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए।