ट्रैवल मार्ट की समन्वयक समिति में चांदनी संयोजक, निहारिका सहसंयोजक नियुक्त
कोटा। लघु उद्योग भारतीय महिला ईकाई द्वारा 17 एवं 18 जनवरी 2026 को प्रीमियम स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का आयोजन झालावाड़ रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में किया जाएगा ।
लघु उद्योग महिला इकाई के अध्यक्ष चांदनी पोद्दार एवं सचिव निहारिका गुप्ता ने एक होटल में आयोजित समारोह में इसकी घोषणा की। इस प्रदर्शनी के आयोजन के पोस्टर एवं प्रचार प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि दी एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सलाहकार गोविंदराम मित्तल थे। समारोह की अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की।
इस अवसर पर गोविंद राम मित्तल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के चलते देश के विकास में वर्तमान में महिलाएं पूरी तरह से भागीदारी निभा रही हैं। वर्तमान में महिलाएं पूरे देश के लघु उद्योग एवं पर्यटन क्षेत्र एवं अन्य सरकारी पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। हमें वर्तमान में कोटा के औद्योगिक पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से हो रहे कार्यों में महिलाओं को भागीदारी निभाना चाहिए।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्रीय उत्पादों का प्रदर्शन एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए महिलाओं द्वारा स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का जो आयोजन किया जा रहा है, उसके माध्यम से महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन एवं बाजार मिलता है।
उन्होंने कहा कि पिछली प्रदर्शनी में भी महिला उद्यमियों ने जोरदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वर्तमान में लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा करीब 100 से अधिक अपनी सदस्य टीम के साथ अच्छा कार्य किया जा रहा है।
माहेश्वरी ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने एवं कोटा में को पर्यटन मानचित्र पर लाने का एक बहुत बड़ा प्रयास है। इस क्षेत्र में काम करने के लिए महिला उद्यमियों एवं व्यवसाईयों को भी आगे आना चाहिए। ट्रैवल मार्ट के आयोजन में सभी को अपनी भागीदारी निभाना चाहिए।
इस आयोजन में लघु उद्योग भारती महिला इकाई की समन्यवक समिति की घोषणा करते हुए चांदनी पोद्दार को संयोजक एवं निहारिका गुप्ता को सहसंयोजक बनाया गया है। ताकि महिला विंग का भी इस आयोजन में पूरा सहयोग मिल सके। इस अवसर पर महिला इकाई के अध्यक्ष चांदनी पोद्दार एवं सचिव निहारिका गुप्ता ने कहा कि लघु उद्योग भारती की महिला इकाई महिलाओं के उद्योगों के प्रति किए जाने वाले कार्यों में पूरा सहयोग प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भी कई महिलाएं टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसाय, गाइड, यूट्यूबर्स, इनफ़्यूलर्स के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। कार्यक्रम की संयोजक सीए रजनी मित्तल ने स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोविंद राम मित्तल एवं अशोक माहेश्वरी द्वारा स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी के पोस्टर प्रचार प्रचार सामग्री फोल्डर का विमोचन किया गया।
समारोह में लघु उद्योग भारती वृहद इकाई के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सचिव संदीप जांगिड, कोषाध्यक्ष संदीप बाकलीवाल, रानपुर इकाई अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उत्तर इकाई अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव पुष्कल जैन, कोषाध्यक्ष हिमांशु सुवालका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अचल पोद्दार, यशपाल भाटिया पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन, विपिन सूद, नितिन अग्रवाल, दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राठी, सचिव आशुतोष जैन एवं महिला इकाई की कोषाध्यक्ष अलका अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शशि मित्तल एवं श्वेता जैन सहित कई महिला उद्यमी मोजूद थीं ।

