मुंबई। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) में लगातार कमी ही हो रही है। यह लगातार तीसरा सप्ताह रहा, जबकि अपने विदेशी मुद्रा भंडार में भारी कमी हुई है। बीते 7 नवंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $2.69 billion की कमी हुई है। इस सप्ताह एफसीए भंडार में भी उलेखनीय करीब ढ़ाई अरब डॉलर की कमी हुई है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 07 नवंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $2.699 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $5.623 billion की तगड़ी गिरावट हुई थी। अब अपना भंडार घट कर $687.034 billion तक गिर गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA भंडार में हुई भारी कमी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भारी कमी हुई है। सात नवंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $2.454 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले तो इसमें $1.957 billion की गिरावट हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $562.137 Billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व में भी कमी
आलोच्य अवधि के दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व में मामूली कमी आई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 7 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार के वैल्यू में $195 million की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $3.81 billion की कमी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार का वैल्यू घट कर USD 101.753 billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय आरबीआई के पास सोने का भंडार 880 टन के पार चला गया है। यह देश के कुल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का 14.7 फीसदी से कुछ ज्यादा बैठता है।

