मंडाना में गुरुधाम तीर्थ का शिलान्यास और पिच्छिका परिवर्तन समारोह 17 नवंबर को

0
14

कोटा। फाटाखेड़ा, मंडाना स्थित गुरुधाम तीर्थ में 17 नवंबर सोमवार को प्रातः 8 बजे आचार्य प्रज्ञासागर महामुनिराज ससंघ के पावन सान्निध्य में भव्य शिलान्यास एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

महामंत्री नवीन जैन दौराया ने बताया कि मुख्य शिलान्यासकर्ता के रूप में कमला देवी जैन, लोकेश जैन, डॉ. दीप्ति जैन, प्रेरक जैन, देवांशी जैन तथा सीसवाली के समस्त सोनी परिवार की उपस्थिति रहेगी। गुरुआस्था परिवार के चेयरमैन यतिश जैन खेडावाला ने बताया कि 6 बीघा भूमि पर विकसित होने वाले गुरुधाम तीर्थ में जिनालय, संतशाला, भोजनशाला तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित कमरे, हॉल एवं संत निवास कक्ष निर्मित किए जाएंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। शुक्रवार को आचार्यश्री ने जगपुरा से विहार करते हुए स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को दिशा दी। संध्या के आनंद यात्रा में आचार्यश्री ने भक्तों के प्रश्नों का समाधान करते हुए कहा कि भगवान से जुड़ाव ही जीवन में वास्तविक आनंद का आधार है। उन्होंने कहा कि पूजन, अभिषेक व शांतिधारा केवल विधि नहीं बल्कि ईश्वर से आत्मिक ‘अटैचमेंट’ का माध्यम हैं।

समारोह के लिए कोटा के प्रमुख जैन मंदिरों से निःशुल्क बस सुविधा सुबह 6 बजे उपलब्ध रहेगी। गुरु आस्था परिवार व सकल दिगम्बर जैन समाज समिति ने सभी साधर्मी बंधुओं को सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आमंत्रण दिया है।