एक लाख स्क्वायर फीट ऐरिया होगा कवर, 25 हजार समाजबंधु की रहेगी भागीदारी
कोटा। कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा वैश्य अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम का भव्य आयोजन 16 नवम्बर रविवार को सीएडी ग्राउंड में होगा। इस पूरे समारोह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से देश- विदेश में होगा।
मुख्य संयोजक महेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में खाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, भीलवाडा व जयपुर से हलवाई पहुंच गए हैं। जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि इस अवसर पर समाज की प्रतिभाएं जिसने समाज को गौरान्वित किया है, उनका सम्मान किया जाएगा, जिसमें खेल, शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासनिक, आईएएस, आरएएस, एआई में नवाचार करने वाले, खेती में नवाचार करने वाले सहित अन्य प्रतिभाएं शामिल हैं।
सह संयोजक प्रकाशचंद गुप्ता व जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि आयरनमैन मृगेन्द्र गुप्ता का भी सम्मान किया जाएगा व साथ ही पाँच विभिन्न श्रेणी में चयनित समाजबंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।
स्वागत अध्यक्ष सुशील मोदी, हेमंत जैन व संदीप अग्रवाल चाँदीवाला ने बताया कि इस वर्ष वैश्य रत्न, वैश्य गौरव व वैश्य शिरोमणि अलंकरण भी प्रदान किया जाएगा, जिसके चयन के लिए समिति कार्य कर रही हैं।
पांच श्रेणियों में यह सम्मान होगा। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व महामंत्री जगदीश चुने वाले ने बताया कि एक लाख स्वायर फीट के एरिये को कवर किया गया है। 50 से अधिक हलवाई पहुंच गए हैं, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।
लिंक के ज़रिए देख सकेंगे दुनिया में कोटा का अन्नकूट
जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण देश- विदेश में होगा। समाज के लोगों को लिंक रविवार सुबह उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम को पूरे दुनिया में रह रहे वैश्य बंधु देख सकेंगे। ऐसा आयोजन ऐतिहासिक होगा और इसे याद किया जाएगा।
अन्नकूट में ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी परेशान नहीं हो। ससम्मान उन्हें प्रसादी ग्रहण करवाया जाएगा। टेंट की व्यवस्था में शुक्रवार को भोजन समिति के द्वारकाप्रसाद खंडेलवाल , रामविलास जैन , महेंद्र विजय, टोनू , वर्षित विजय , रविन्द्र कुमार गुप्ता , शिवम गुप्ता आदि समाज बंधुओं ने ग्राउंड अवलोकन करने में सहयोग दिया ।

