कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा कोटा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता अग्रवाल प्रीमियर लीग रविवार को जेके पेवेलियन नयापुरा स्टेडियम में कराया जाएगा। इस आयोजन में 4 टीमें रहेगी 16-16 ओवर का मैच होगा।
संयोजक सुरेश गोयल व उमेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, भाजपा नेता जगदीश जिंदल, समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाला, नवल गर्ग ने किया। बिरला ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे नई नई प्रतिभाएँ सामने आती हैं।
सह संयोजक संजय गोयल, सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महामंत्री अनिल अग्रवाल चुने वाले, महेश चंद्र अग्रवाल, महिला अध्यक्ष शालू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, उषा गुप्ता, ममता गोयल, नवीन मित्तल, उपेंद्र जैन, धर्मेंद्र मित्तल, सत्यनारायण अग्रवाल, आशीष गोयल, अनिल छामुनिया, भास्कर गोयल, अरविंद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश जैन उपस्थित थे

