ऊर्जा मंत्री की चौपाल में ग्रामीणों ने की थी राशन विक्रेता के खिलाफ शिकायत
कोटा/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कनवास क्षैत्र में विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों की जांच की गई। अनियमितता और शिकायतों को सही पाए जाने पर कार्रवाई भी की गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री की चौपाल और जनसंवाद में महिलाओं ने राशन की दुकान के खिलाफ शिकायतें की थीं। जिसके बाद मंत्री नागर ने जिला रसद अधिकारी को फोन कर दुकानों की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मंत्री हीरालाल नागर की जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मामोर के ग्राम सलोनिया में उचित मूल्य दुकानदार के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद जिला रसद अधिकारी ने जांच टीम गठित की थी। टीम में ब्लॉक के प्रवर्तन निरीक्षक विशाल मीणा एवं तारा प्रेमचंद एवं समीक्षा भटनागर को लिया गया।
टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जांच करने पर पाया कि उचित मूल्य दुकानदार चंपालाल जाट के द्वारा गेहूं समय पर वितरित नहीं किया जा रहा था। बायोमेट्रिक सत्यापन करने के बाद भी गेहूं नहीं देने की पुष्टि हुई। टीम ने विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकान को तत्काल निलंबित कर दिया है। यहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत महेंद्र पाल मीणा को अटैच किया गया है।
इसके अलावा लोढाहेड़ा गांव में भी उचित मूल्य के दुकानदार की भी शिकायत मिली थी। जिसमें ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकानदार नवरत्न मेहता का उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार ठीक नहीं होने की शिकायत की गई थी। जिसके लिए जिला रसद अधिकारी द्वारा उचित मूल्य दुकानदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला ने बताया कि गेहूं की सप्लाई चालू कर दी गई है। आने वाले समय में लाभार्थियों को राशन संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

