पिटने के बाद भी पाकिस्तान दे रहा भारत को युद्ध की धमकी, जानिए किसके दम पर

0
119

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दी है। बीते कुछ समय से लगातार अपने भड़काऊ बयानों से चर्चा बटोरने वाले आसिफ का दावा है कि उनका देश टू-फ्रंट वॉर (दो मोर्चों पर युद्ध) के लिए पूरी तरह से तैयार है। आसिफ ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की आर्मी पूर्वी सीमा पर भारत और पश्चिमी सीमा पर अफगान तालिबान के साथ युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ख्वाजा आसिफ की यह टिप्पणी मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती विस्फोट के बाद आई है। इस हमले में 12 लोग मारे गए हैं और 36 घायल हुए हैं।इसके एक दिन पहले वजीरिस्तान में धमाका हुआ है। पाकिस्तान की सरकार ने इन हमलों के लिए अफगानिस्तान पर दोष मढ़ा है और भारत की तरफ भी उंगली उठाई है।

ख्वाजा आसिफ ने कार्यक्रम में कहा, ‘हम दो मोर्चों पर जंग के लिए तैयार हैं। हम पूरब में भारत और पश्चिम में अफगानिस्तान की तालिबान फौज का सामना करने के लिए तैयार हैं। अल्लाह ने पहले दौर में हमारी मदद की है और दूसरे दौर में भी हमारी मदद करेगा। हम दोनों मोर्चों पर जरूर कामयाबी हासिल करेंगे।

ख्वाजा आसिफ ने हालिया महीनों में लगातार आक्रामक बयानबाजी की है। आसिफ ने खासतौैर से भारत और अफगानिस्तान को निशाना बनाया है। आसिफ का कहना है कि पाकिस्तान में हो रही हिंसा और आतंकी हमलों के पीछे अफगानिस्तान में पनाह पा रहे लड़ाके हैं। इन लड़ाकों को भारत से भी मदद मिल रही है। आसिफ ने लगातार यह दावा दोहराया है।

शहबाज शरीफ ने भी दिया बयान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को नेशनल असेंबली (संसद) में बोलते हुए दावा किया कि अफगानिस्तान और भारत उनकी जमीन पर हमले करा रहे हैं। शरीफ ने इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती विस्फोट का ठीकरा भारत के सिर पर फोड़ा है। शरीफ ने अफगान तालिबान को आतंकी हमलों का बदला लेने की धमकी भी दी है।

नेशनल असेंबली में बोलते हुए प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, ‘यह अब कोई रहस्य नहीं रह गया है कि पाकिस्तान में हुए हमलों में बाहरी ताकतों का हाथ है। दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना और इस्लामाबाद के हमलों में ये दिखता है कि इसे कराने वाले सरहद के पार बैठे हैं और एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं।’