राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही: ऊर्जा मंत्री

0
10

कोटा/ दीगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को दीगोद क्षेत्र में दौरे पर रहे। उन्होंने कासमपुरा, डगारिया, शोली, भगवानपुरा, उदपुरिया, फतेहपुर, डूंगरज्या, उम्मेदपुरा, दीगोद आदि गांवों में ग्राम चौपाल कर जनसंवाद किया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करते हुए विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता करेगा तो सरकार किसी अधिकारी को क्षमादान देने के पक्ष में नहीं है।

सांगोद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं। जिनकी हर ग्रामवासी मॉनिटरिंग करें। जहां भी गड़बड़ नजर आए तुरंत सूचना दे। गांव में विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इन विकास कार्यों के मॉनिटरिंग हम सबको मिलकर करनी है।