मंत्री नागर ने दूधियाखेड़ी माताजी प्रांगण में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए
कोटा/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे सुपोषित मां अभियान के तहत रविवार को दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर में कनवास और देवली भाजपा मण्डल की 460 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए।
इस दौरान मंत्री नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सदैव यह आग्रह रहता है कि जच्चा और बच्चा सुपोषित होने चाहिए। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी स्वस्थ पैदा हो। ऐसे में सुपोषित मां अभियान हमारा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। गत कईं महीनों से गर्भवती बहनों को पोषण किट दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कनवास के जिन क्षेत्रों में जल भराव होता है। वहां पर डायवर्जन चैनल बनाकर इस समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। इसके बाद न खेत में पानी भरेगा और ना फसलें गलेंगी। मॉडल सीएचसी की घोषणा हुई है। जल्दी ही नई भर्तियों के द्वारा कर्मचारियों की नियुक्तियां की जाएगी।
इसके बाद कनवास क्षेत्र में उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमने कनवास में कॉलेज खुलवाया था। अब कनवास क्षेत्र की जनता आईटीआई की मांग कर रही थी, लेकिन हमने पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवा दिया है।
इसका सर्वाधिक लाभ छात्राओं को मिलेगा। जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर देवली कनवास क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी और उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। गौरव पथ बनेगा तो रास्ते भी सुगम होंगे और जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर तथा देवली मंडल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी ने बताया कि अभियान के तहत् सांगोद विधानसभा की पंजीकृत 2106 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किए जा रहे हैं। किट में गेहूं, मल्टीग्रेन दलिया, चावल, सोया बड़ी, मूंग छिलका, उड़द दाल, चना दाल, मूंग दाल मोगर, मूंगफली दाना, भुना चना, मूंग के लड्डू, गुड़, पिंड खजूर, मूंगफली तेल, आंवला कैंडी रखी गई है। यह पोषण किट गर्भवती महिलाओं को 10 महीने तक हर महीने दिया जाता है।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल मीणा, कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, देवली मंडल अध्यक्ष विजय शंकर सैनी, पंचायत समिति सदस्य दुष्यंत शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, पूर्व उपप्रधान नंदकिशोर मालव, नरेंद्र मोहन गौतम, जितेन्द्र गुर्जर, त्रिलोक विजय, रमेश राठौर, अंकित राठौर, गोविंद खटाना, सरपंच भंवर सिंह रायका, राजेश सेन समेत कईं लोग मौजूद रहे।

