अग्रवाल समाज की 40 इकाइयों ने अन्नकूट से दिया एकता और अखंडता का संदेश

0
35

सिकुड़ता अग्रवाल परिवार चिंता का विषय, चलाएंगे जागरूकता अभियान

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के तत्वावधान में कोटा की समस्त अग्रवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव रविवार को दशहरा मैदान में संपन्न हुआ। संस्था के चेयरमेन रामगोपाल अग्रवाल व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंघल, महामंत्री रमेशचन्द्र गोयल ने बताया कि अन्नकूट में अग्रवाल समाज की 40 इकाइयों ने शामिल होकर एकता का परिचय दिया।

मीडिया प्रभारी परमानंद गोयल ने बताया कि अतिथियों व पदाधिकारियों ने महाराजा श्री अग्रसेन जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य संयोजक हरिप्रसाद अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि अन्नकूट के माध्यम से खर्चीली शादीयाँ, समाज मे बढ़ते तलाक के मामले तथा जरूरतमन्दों की सेवा का सन्देश दिया गया। इंडिया गेट टैलेंट शो में उप विजेता रही टीम के द्वारा मलखंभ पर योग का प्रर्दशन किया गया। साथ ही, समाज की महिला टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं गईं। शुरुआत देवांशी, मोहिता, तनुश्री अग्रवाल की गणेश वंदना से हुई।

भोजन एवं आतिथ्य की जिम्मेदारी 151 महिलाओं की विशेष टीम ने संभाल रखी थी। कार्यक्रम में भोजन वितरण पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया गया। सभी महिलाएं एक जैसी साड़ी में उपस्थित थीं। इस अवसर पर मंच से समाज के उत्थान, एकता और सामाजिक कुरीतियों के त्याग का संदेश दिया गया। समाज के सभी सदस्यों को “जूठन नहीं छोड़ने” तथा स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि अग्रवाल समाज अपनी प्रतिभा के बल पर देश सेवा और राष्ट्रीय सेवा की समृद्धि में अतुलनीय योगदान दे रहा है। राजेश बिरला ने कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन जी जैसे महापुरुषों का जीवन चरित्र भारत के प्रत्येक नागरिक को प्रेरणा देने में समर्थ है।

विवेक राजवंशी ने कहा कि महान दानवीर और सच्चे समाजवाद के प्रणेता महाराजा श्री अग्रसेन जैसे महापुरुष जिस समाज के पूर्वज और पथ प्रदर्शक हो निश्चित ही वह समाज अपने पूर्वजों के मार्ग पर चलते हुए मानवता को शिखर तक ले जाने में समर्थ हो सकता है।

राजीव अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज लोगों की भलाई के लिए हमेशा आगे रहता है। राकेश जैन ने कहा कि स्वदेशी और लोकल फॉर वोकल अभियान राष्ट्र की आत्मनिर्भरता का अभियान है। सम्पूर्ण वैश्य समाज को इससे जुड़ना चाहिए।

संस्था के चेयरमेन रामगोपाल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में हम दो हमारे एक के सिद्धांत पर युवा चल रहे हैं। हमारे बच्चे बहुत सारे रिश्तों को भूलते जा रहे हैं। जैसे चाचा – चाची, बुआ – फूफा, भाई-बहन इत्यादि, जीवन में सुख दुख के साथ खड़ा रहना। जिसे समाप्त होते जाना एक चिंता का विषय है। परिवार के बुजुर्गों की देखभाल करने वाला अपना कोई नहीं रहता, बच्चे पढ़ लिखकर दूसरे शहर या देश में रहने लगते हैं और वृद्ध होते जा रहे मां-बाप एकाकी जीवन बिताने के लिए मजबूर है।

करियर की वजह से देरी से विवाह व परिवार में एक- दो बच्चे होते हैं सिकुड़ता अग्रवाल परिवार चिंता का विषय है। यदि बच्चों की संख्या कम से कम तीन या चार हो तो शायद इस समस्या का काफी हद तक निदान हो सकता है। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल ने कहा कि संस्था समाज में जरूरत मन्दो की शिक्षा व सेहत का भी जिम्मा लेंगे।

युवा सम्मेलन की जागरूकता पहल, अग्र सेना बनाएंगे
युवा अध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल क़े नेतृत्व मे युवा सम्मेलन द्वारा युवाओं व महिलाओं के साथ अन्याय होने पर हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। हमारी माता बहनों की आत्म सुरक्षा, घरेलू हिंसा, कार्य स्थल में सुरक्षा,कानून की सलाह, बेटियों की शिक्षा योजनाएं, साइबर सुरक्षा आदि के लिए महिलाओं को जागरूकता अभियान चलाएंगे।

101 भामाशाह व कार्यकर्ताओं का सम्मान
महिला अध्यक्ष क्षमा गुप्ता महामंत्री स्वाति गर्ग हेमलता गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन की ओर से 101 भामाशाहों का सम्मान किया गया। युवा अध्यक्ष सुमित जैन, महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि मंच के द्वारा कोटा की समस्त 40 इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री का भी स्वागत किया गया।

गिर्राज धरण की झांकी सजाई, छप्पन भोग लगाया
मयंक मित्तल व ब्रह्मानंद अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बहुत सुंदर गिरिराज धरण का दरबार सजाया गया। छप्पन भोग के दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहा। भजन गायक दीप अग्रवाल ने अपनी सुमधुर वाणी से भजनों के द्वारा लोगों को रिझाया। कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।

इन अतिथियों की उपस्थिति से सजा मंच
मुख्य संयोजक सन्तोष राजेन्द्र अग्रवाल व ललित ऐरन ने बताया कि विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, महापौर राजीव अग्रवाल, शहर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा नेता जगदीश जिंदल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल, कुलदीप गर्ग, प्रदेश युवा अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री सन्मति हरकारा, समाजसेवी सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला, पूनम गोयल, पवन अग्रवाल, डॉ. एमएल अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी सदस्य सुनील जिंदल, पार्षद विवेक मित्तल, रामस्वरुप भाया एवं कमल अग्रवाल थे।

इस अवसर पर जयंत अग्रवाल, पीपी गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, आशीष जैन, रोहित जैन, सुरेंद्र अग्रवाल, डॉ आरके राजवंशी, युवती अध्यक्ष वर्षा गुप्ता, सुनीता गोयल, गौरव गोयल, प्रवीण अग्रवाल, अनूप सिंघल, धीरज गोयल, टीकम खांडवाला, महेंद्र गर्ग, संतोष गुप्ता, राजकुमार गोयल, महेंद्र मित्तल, उमा सिंघल, अध्यक्ष वर्षा गुप्ता, राखी बंसल, मयंक मित्तल, राजकुमार गोयल, कुसुम गुप्ता, आरती गुप्ता आदि उपस्थिति थीं।