हर घर तक पहुंचेगा चंबल का शुद्ध पानी, हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान: बिरला

0
14

नगर निगम दक्षिण क्षेत्र के 134 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को आरकेपुरम स्थित रामलीला पार्क में आयोजित समारोह में नगर निगम दक्षिण क्षेत्र के 134 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

बिरला ने कहा कि कोटा शहर का विकास अब योजनाओं से निकलकर धरातल पर वास्तविक रूप ले रहा है। शहर के हर वार्ड में विकास की समान गति रहे और हर नागरिक महसूस करे कि बदलाव उसके द्वार तक पहुँचा है, इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटा का विकास मॉडल जनता की आवश्यकताओं, अपेक्षाओं और भागीदारी पर आधारित है।

बिरला ने कहा कि अगले तीन वर्षों में कोटा के हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। दो चरणों में 20,000 मकानों के निर्माण कार्य पर योजना बनाई जा रही है। कोटा के हर इलाके में चंबल नदी का शुद्ध पेयजल पहुंचाने का भी लक्ष्य है। इसके लिए 350 करोड़ रुपए की परियोजना प्रारंभ की गई है।

नई कॉलोनियों में जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है ताकि तीसरी मंज़िल तक पानी उपलब्ध हो सके। तलवंडी और इंदिरा विहार जैसे क्षेत्रों में 25 करोड़ रुपये की योजना से अब चंबल का पानी पहुंच रहा है, जिससे विद्यार्थियों और नागरिकों को टैंकर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

पार्क, सड़क और खेल सुविधाओं का विस्तार
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा के हर मोहल्ले में सड़क, नाली, पार्क, शौचालय और खेल की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। 130 करोड़ रुपए की लागत से शहर के सभी पार्कों को ‘स्मार्ट ऑक्सीजन पार्क’ के रूप में बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीनाथपुरम और ध्यानचंद स्टेडियमों में खेल सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। बिरला ने यह कहा कि कोटा में वैदिक पार्क और संविधान पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, किशोर सागर तालाब, चंबल गार्डन और भीतरिया कुंड का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिससे ये स्थल नागरिकों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना लक्ष्य – विधायक शर्मा
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का विज़न कोटा को उद्योग, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में मार्गदर्शक है। कोटा दक्षिण के समस्त पार्कों को स्मार्ट जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण और हरियाली का अनुभव मिल सके।

कोटा एयरपोर्ट, चंबल सफारी और मथुराधीश कॉरिडोर जैसी योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। कोटा दक्षिण में हर विकास कार्य का लक्ष्य जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना है और हमारी सरकार उसी दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, मण्डल अध्यक्ष अक्षय चौधरी, मंडल प्रतिनिधि हरकचंद जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, पार्षद बालचंद शर्मा, सुमित्रा खींची वरिष्ठ गणमान्य व केडीए एवं निगम के अधिकारी मौजूद रहे।