Gold Price: वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में नरमी, जानिए आज के भाव

0
8

नई दिल्ली। Gold and Silver Future : सोने-चांदी के वायदा भाव में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। हालांकि बाद में दोनों के भाव तेजी के साथ कारोबार करने लगे।

खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,20,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,47,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 22 रुपये की गिरावट के साथ 1,20,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,20,522 रुपये था।

हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 165 रुपये की तेजी के साथ 1,20,687 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,20,714 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,20,500 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 361 रुपये की गिरावट के साथ 1,46,960 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,47,321 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 277 रुपये की तेजी के साथ 1,47,598 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,47,640 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,46,658 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में दोनों के भाव चढ़ गए। Comex पर सोना 3,992.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,992.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,998.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 47.85 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 48.02 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 48.06 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।