ईथॉस हॉस्पिटल में दिल से दिल तक कार्यक्रम में 132 हृदय रोगियों को मिला फ्री परामर्श

0
9

कोटा। ईथॉस हॉस्पिटल में वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. प्रमोद नागर के नेतृत्व में ‘दिल से दिल तक, जीवन, स्वास्थ्य और उम्मीद का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 132 हृदय रोगियों का पंजीकरण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।

साथ ही उनकी बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल सहित अन्य आवश्यक जांचें भी निःशुल्क की गईं। कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष स्वास्थ्य वार्ता में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ईश्वर चंद मालव एवं डॉ. प्रमोद नागर ने हृदय को स्वस्थ रखने और हृदय रोगों से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।

विशेषज्ञों ने हृदय रोगियों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी भ्रांतियों को दूर किया तथा संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर ईथॉस हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जनहितकारी शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनते हैं। निदेशक प्रदीप दाधीच ने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य केवल उपचार देना नहीं, बल्कि निःशुल्क शिविरों के माध्यम से समाज की सेवा करना है।

सीईओ हर्ष दाधीच ने बताया कि ईथॉस हॉस्पिटल हाड़ौती क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, जिससे मरीजों को अब बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ता।