नए मतदाताओं के नाम जुड़वाएं, दोहरे एवं मृतकों के नाम सूची से हटवाएं: ऊर्जा मंत्री

0
15
ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से ऊर्जा मंत्री नागर वर्चुअली संवाद करते हुए।

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और नवमतदाता जोड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सांगोद नगर, देहात, बपावर, कनवास, देवली, सिमलिया और दीगोद भाजपा मंडलों के कार्यकर्ता मोबाइल के माध्यम से वर्चुअली जुड़े।

ऊर्जा मंत्री नागर ने वर्चुअली संवाद करते हुए कहा कि कार्यकर्ता घर घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग करें। इसके लिए टीम बनाकर जुटना होगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2007 तक के सभी मतदाता नवमतदता की श्रेणी में आएंगे। वहीं 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पार करने वाले सभी युवाओं को भी मतदाता सूची से जोड़ें।

मंत्री नागर ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य के लिए कार्यकर्ताओं को मतदाता सूचियों का गहन अध्ययन करना होगा। प्रत्येक मतदाता की स्थिति, निवास स्थान, सम्पर्क विवरण समेत विभिन्न जानकारियां एकत्र करनी होंगी। परिवार के मुखिया का मूल्यांकन और सत्यापन करें। सूची में दोहरे नाम, मृतकों के नाम चिह्नित कर हटवाएं। साथ ही, जिन पात्र लोगों का नाम सूची दर्ज नहीं है, उन्हें जुड़वाने के लिए बीएलओ से संपर्क करें।

मंत्री नागर ने कहा कि मतदाता सूची में नवीन मतदाता का नाम जुडने पर वेरिफिकेशन की दशा में या तो परिवार के निवास के प्रमाण पत्र देना होगा या फिर 2002 की मतदाता सूची में अंकित नाम की प्रति उपलब्ध करानी होगी। 2002 की मतदाता सूची निर्वाचन की वेबसाइट- sec.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।