कोटा। नवीनतम चिकित्सा शोध और उपचार पद्धतियों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से ईथॉस सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल कोटा की ओर से एक होटल पर कॉन्टिन्युइंग मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के 50 से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता डॉ. आशीष पेमावत ने इंप्रूविंग स्ट्रोक आउटकम्स: करंट बेस्ट प्रैक्टिसेज इन डायग्नोसिस एंड ट्रीटमेंट विषय पर उपयोगी जानकारी दी तथा स्ट्रोक उपचार के नवीनतम मानकों पर प्रकाश डाला।
वहीं डॉ. सोमंक गुप्ता ने फ्लुइड प्रिस्क्रिप्शन इन आईसीयू विषय पर व्यावहारिक अनुभव साझा करते हुए गहन चिकित्सा इकाई में द्रव प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जनरल मैनेजर हर्ष दाधीच ने अतिथियों का स्वागत किया।
निदेशक प्रदीप दाधीच ने कहा कि इस प्रकार के सीएमई प्रोग्राम चिकित्सकों को आधुनिक क्लिनिकल नॉलेज से अद्यतन रखने का माध्यम हैं, जिससे रोगियों को बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

