क्षेत्रीय उपमहाप्रबंधक रामा शंकर पांडेय एवं राजेश कृष्णा बिरला ने किया उद्घाटन
कोटा। बोरखेड़ा क्षेत्र के निवासियों के लिए बैंकिंग सेवाओं का नया अध्याय जुड़ गया है। गुरुवार को केनरा बैंक की नई शाखा का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी, राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्णा बिरला द्वारा किया गया। समारोह में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, कोटा के उप महाप्रबंधक रामा शंकर पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंडल प्रबंधक रमेशचंद सैनी, दीपक पुरवानी, सुरेश कुमार मान सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शाखा परिसर का अवलोकन किया और केनरा बैंक की ग्राहक सेवा, डिजिटल सुविधा एवं पारदर्शी बैंकिंग प्रणाली की सराहना की।
बोरखेड़ा स्थित इस नई शाखा का उद्देश्य स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को उत्कृष्ट, आधुनिक एवं सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है। शाखा में ग्राहकों के लिए बचत एवं चालू खाता संचालन, गृह, वाहन एवं व्यवसायिक ऋण, बीमा योजनाएं, निवेश परामर्श तथा डिजिटल बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
क्षेत्रीय प्रमुख रामा शंकर पांडेय ने कहा कि केनरा बैंक सदैव ग्राहकों के विश्वास और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। हमें विश्वास है कि यह शाखा बोरखेड़ा क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं ग्राहकों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

