सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से, बोर्ड ने जारी की फाइनल डेटशीट

0
13

नई दिल्ली। CBSE 10th & 12th Date Sheet 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की सीबीएसई की ओर से आज कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही बोर्ड की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति यानी (NEP-2020) के अनुसार कक्षा 10वीं के लिए दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

एक शिफ्ट में होगी परीक्षा: सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा केवल एक शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक आयोजित होंगी। बोर्ड ने बताया कि इस शेड्यूल को बनाते समय विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों का ध्यान रखा गया है। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी। सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की कम से कम 75% उपस्थिति और आंतरिक मूल्यांकन स्कोर होना जरूरी है।

परीक्षा तिथियों में हुआ बदलाव
बोर्ड ने 21 फरवरी की परीक्षा में बदलाव करते हुए “बिजनेस स्टडीज एंड एडमिनिस्ट्रेशन” के स्थान पर ऑटोमोटिव और फैशन स्टडीज की परीक्षा रखी है। इसके अलावा अकाउंटेंसी, मनोविज्ञान, भूगोल समेत कई विषयों की तिथियों में भी संशोधन किया गया है।

CBSE 12th Final Date Sheet 2026: सीबीएसई बोर्ड 12वीं की अंतिम डेट शीट

विषय का नामपरीक्षा तिथि
जैव प्रौद्योगिकी, उद्यमिता, आशुलिपि (अंग्रेजी और हिंदी)17 फरवरी
व्यायाम शिक्षा18 फरवरी
इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी, कथकली, बागवानी, लागत लेखांकन19 फरवरी
भौतिक विज्ञान20 फरवरी
ऑटोमोटिव, फैशन अध्ययन21 फरवरी
मास मीडिया अध्ययन, डिज़ाइन थिंकिंग और नवाचार23 फरवरी
लेखाकर्म (Accountancy)24 फरवरी
सौंदर्य एवं कल्याण, मुद्रण एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग25 फरवरी
भूगोल26 फरवरी
चित्रकला, ग्राफिक्स, मूर्तिकला, अनुप्रयुक्त कला (वाणिज्यिक कला)27 फरवरी
रसायन विज्ञान28 फरवरी
उर्दू ऐच्छिक, संस्कृत ऐच्छिक, कर्नाटक संगीत गायन, कर्नाटक संगीत मेल इन्स, कर्नाटक संगीत प्रति इन्स मृदंगम, कथक नृत्य, उर्दू कोर, फ्रंट ऑफिस संचालन, बीमा, भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी, विद्युत प्रौद्योगिकी2 मार्च
विधिक अध्ययन3 मार्च
मनोविज्ञान5 मार्च
पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, सिंधी, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उड़िया, असमिया, कन्नड़, अरबी, तिब्बती, जर्मन, रूसी, फारसी, नेपाली, लिम्बो, लेप्चा, तेलुगु तेलंगाना, बोडो, तंगखुल, जापानी, भूटिया, स्पेनिश, कश्मीरी, मिज़ो6 मार्च
योग, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर7 मार्च
गणित, अनुप्रयुक्त गणित9 मार्च
खाद्य उत्पादन, कार्यालय प्रक्रियाएँ और प्रथाएँ, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा10 मार्च
हिंदुस्तानी संगीत मेल और पेर आईएनएस, स्वास्थ्य सेवा, डिज़ाइन11 मार्च
अंग्रेजी वैकल्पिक, अंग्रेजी कोर12 मार्च
पर्यटन, एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन13 मार्च
गृह विज्ञान14 मार्च
हिंदी ऐच्छिक और हिंदी कोर16 मार्च
हिंदुस्तानी संगीत गायन17 मार्च
अर्थशास्त्र18 मार्च
शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक19 मार्च
विपणन20 मार्च
राजनीति विज्ञान23 मार्च
खुदरा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता24 मार्च
सूचना विज्ञान अभ्यास, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी25 मार्च
जीवविज्ञान27 मार्च
व्यवसाय अध्ययन और व्यवसाय प्रशासन28 मार्च
इतिहास30 मार्च
वित्तीय बाजार प्रबंधन, कृषि, चिकित्सा निदान, विक्रय कौशल1 अप्रैल
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), खाद्य पोषण एवं आहार विज्ञान2 अप्रैल
समाज शास्त्र4 अप्रैल
भारत की ज्ञान परंपरा और प्रथाएँ, भोटी, कोकबोरोक, बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी6 अप्रैल
वेब अनुप्रयोग7 अप्रैल
संस्कृत कोर, फ्रेंच, कराधान8 अप्रैल
मल्टीमीडिया, टेक्सटाइल डिज़ाइन, डेटा साइंस9 अप्रैल

यहां से डायरेक्ट डाउनलोड करें बोर्ड परीक्षा की डेटशीट