कोटा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा कोटा समेत देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर इस सुविधा की सफलता को देखते हुए लिया गया है, जहाँ दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के अवसरों पर अत्यधिक भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया था।
रेल मंत्री ने बताया कि यह यात्री होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिज़ाइन में तैयार किए जाएंगे तथा प्रत्येक स्टेशन की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्मित होंगे। इस योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण रूप से यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा अनुभव को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत कोटा, भोपाल एवं जबलपुर स्टेशन इस योजना में शामिल किए गए हैं। रेल मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्यौहारी सीज़न से पहले ही बन जाने चाहिए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल में इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़भाड़ से राहत मिलेगी तथा ट्रेन संचालन भी और अधिक सुचारु रहेगा।

