110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंध्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान मोंथा

0
12

विशाखपट्नम/ भुवनेश्वर। गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच आंध्र प्रदेश के मध्य तट से टकराया। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जबकि झोंके 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचे।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार सुबह बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कमजोर हो गया है। इस तूफान के कारण कई तटीय जिलों में भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं।

कई जगहों पर भूस्खलन हुआ
ओडिशा के गजपति की जिला अधिकारी मधुमिता ने बताया कि प्रशासन ने रातभर काम किया, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। उन्होंने कहा, लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। हमने सुबह उन जगहों को खाली कर दिया। शून्य जनहानि का लक्ष्य पाने के लिए 10 हजार लोगों को संवेदनशील इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गर्भवती महिलाओं की भी देखभाल की जा रही है और हमारे कर्मचारी लगातार जमीन पर काम कर रहे हैं।