चार गांव की स्कूली छात्राओं ने की रास्ते में अवैध शराब की दुकान होने की शिकायत
कोटा/ सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को सिमलिया क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान गांव चार में पहुंचे तो मंत्री नागर से छात्राओं ने लिखित शिकायत देकर अवैध शराब की दुकान हटाने की मांग की।
मंत्री नागर ग्राम चौपाल में जनसंवाद कर रहे थे। इसी दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को सिमलिया क्षेत्र के गांव “चार” में छात्राओं ने अपनी समस्या बताई। छात्रा जाह्नवी कुमावत, सीमा कुमावत, पंखुड़ी राठौर, ऋषिका मीणा समेत अन्य छात्राओं और महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान होने की शिकायत की। उन्होंने मंत्री नागर से असामाजिक तत्वों से डर होने की बात भी कही।
छात्राओं की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सिमलिया एसएचओ सुरेश कुमार शर्मा को बुलाकर जानकारी ली। मंत्री नागर ने अवैध शराब की दुकान हटाने के निर्देश दिए। मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी से बात कर उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि शराब ठेकेदार के पास गांव में शराब की दुकान का लाइसेंस है, लेकिन गोदाम के नाम पर हाइवे पर भी दुकान खोल रखी थी। ऊर्जा मंत्री ने उचित जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं।
समस्याएं सुनी, मौके पर ही किया निस्तारण
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को सिमलिया क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने बाजारों में दुकानदारों से स्वदेशी की अपील की। वहीं गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों से संवाद किया। बस्तियों में घूमकर दिवाली की राम-राम की। ऊर्जा मंत्री ग्राम चार, पोलाईं खुर्द, पोलाई कलां, कुराडी, टहला, बरगु, सुहाना, बमूली, चौमाकोट, चौमा मालियान, चौमा बीबू, गिरधरपुरा, रेलगांव, हनोतिया, भांडाहेड़ा आदि गांवों में पहुंचे।

