कोटा। जेसीआई कोटा स्टार द्वारा स्नेह मिलन समारोह राजसी दिवाली का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष तनुज खंडेलवाल व चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल ने सभी आगंतुकों का जय श्री राम के उद्घोष के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम निदेशक दर्पण साक्षी जैन, श्रेणीक कविता बाफना, विशाल रिचा रस्तोगी ने बताया कि अयोध्या थीम पर आधारित कार्यक्रम में उत्सव स्थल को अयोध्या नगरी के रूप की भव्यता प्रदान की गई।
दीपावली की मूल भावना को साकार करते हुए कार्यक्रम में भगवान राम एवं माता सीता व भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्षो के वनवास पूरा कर लौटने से लेकर राजतिलक तक की संपूर्ण रामायण का नाटकीय रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।
हर एक दृश्य को बेहतरीन संवाद एवं अभिनय से सजाया गया था। जिसने उस पल को जीवंत कर दिया। रथ पर सवार होकर जब प्रभु श्री राम का आगमन हुआ एवं राजतिलक के समय भव्य आतिशबाजी भी की गई। इन सबने वहां उपस्थित सभी सदस्यों का मन मोह लिया।
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि क्लब सदस्य रामायण से सम्बन्धित पात्र से सुसज्जित गेट-अप में राम-सीता वनवासी और राजसी वेश लक्ष्मण, हनुमान, कौशल्या, सुमित्रा, कैकेई, राजा जनक , गणेश, महिषासुर, 9 रूप माताओं के अन्य किरदार बनकर आए थे।
सभी सदस्यों को “महाराजा-महारानी ” के गेटअप में आगमन स्थलपर स्वागत और उनकी दिव्यता का सजीव अनुभव प्रदान कराया।
संस्था के सचिव राजकुमार मित्तल ने बताया कि जम्बू संजू जैन, अमन कशीष जैन, मनीश लवीना सोनी, रवि शानू खंडेलवाल के निर्देशन में राम दरबार की महा आरती की गई। सभी उपस्थित लोगों ने दीपों के साथ श्री राम एवं माता जानकी की आरती की। जिसने इसे एक दिव्य अनुभूति में बदल दिया। इस आयोजन के शिल्पकार श्रेणीक कविता बाफना ने सभी संवादों को रचा।
इस अवसर पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महिला सचिव अनुप्रिया बंसल, कोषाध्यक्ष आशीष गंगवाल, गौरव योगी, सचिन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, श्रेयांश बाफना, भूमिक अग्रवाल अनेक सदस्य उपस्थित थे।

