भक्ति भाव के साथ हाड़ोती के हजारों माहेश्वरी बंधुओं ने ग्रहण की महाप्रसादी
कोटा। श्री माहेश्वरी समाज से संबद्ध श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा के द्वारा शनिवार को माहेश्वरी पब्लिक श्रीनाथपुरम में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। माहेश्वरी समाज के लोगों नें भक्ति रस के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
पंचायत अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया व मंत्री रामचरण धूत ने बताया कि माहेश्वरी समाज के अन्नकूट आयोजन में हाड़ौती के हजारों माहेश्वरी बंधुओं ने शिरकत की। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति (पश्चिमांचल) राजेश कृष्ण बिरला तथा विशिष्ठ अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन किया गया।
पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम में ओम माहेश्वरी, गोविंद माहेश्वरी, विष्णु कुमार साबू, नारायण स्वरूप कालानी, आनंद स्वरूप राठी, भगवान बिरला एवं मनोज जाखेटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

अध्यक्ष जाखेटिया ने बताया कि विधायक संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, पूर्व महापौर महेश विजय, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, हितकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला, सभा नम्बर 108 की अध्यक्ष मीनू बिरला, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की निर्वतमान अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, राजनेता, समाजसेवी सहित विभिन्न समाजो के अध्यक्षों एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।
64 वर्षो से निरंतर परम्परा निभा रहा समाज
माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अन्नकूट आयोजन को सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज निरंतर 64 वर्षों से यह परम्परा निभा रहा है। इसके लिए माहेश्वरी पंचायत के सदस्य कर्मठता व मेहनत से आयोजन का सफल बनाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से मेलजोल बढ़ता है। समाज में एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से परिचय होता है।
भजनो की धुन पर समाज बंधुओं ने किया नृत्य
मुख्य समन्वयक प्रमोद भण्डारी ने बताया कि ने बताया कि इस अवसर पर गोविंद माहेश्वरी द्वारा सुमधुर आवाज में भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां दी। मधुर भजनो की धुन पर समाज बंधुओं ने जमकर नृत्य भी किया। दीप अग्रवाल ने गणेश वंदना महाराज गजानंद आओ जी…से अपने मधुर वाणी से भजनो को प्रारंभ किया। गोविंद माहेश्वरी ने महेश वंदना,सांवली सूरत पर मोहन… गोवर्धन महाराज थारे माथे मुकुट… सांवरिया है सेठ…एक राधा एक मीरा…. जीमो जीमो सांवरिया… आया शरण तेरी श्याम…. मीठे रस से भरी राधा रानी लागे…मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा….. आदि भजनों की प्रस्तुति दी।
मनमोहक झांकी सजाई
अध्यक्ष जाखेटिया ने बताया कि कार्यक्रम में ठाकुर जी की मनमोहक झांकी सजाई गई। भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा साथ राधा-कृष्ण की युगल जोडी का मनोहारी सुंदर श्रृंगार किया गया। मंत्री रामचरणधूत ने बताया कि फूलों से झांकी को सजाया गया और 56 भोग लगाया गया।
समाजबंधुओं ने की परोसगारी
महामंत्री धूत ने बताया पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अन्नकूट महोत्सव में प्रसादी का वितरण पूर्णतया डिस्पोजल फ्री था तथा मुख्य परोसगारी व्यवस्था सभी समाज बंधुओं द्वारा की गई। उन्होने बताया कि अन्नकूट के भोजन में 31 प्रकार की तरकारी शामिल कर अन्नकूट का विशेष प्रसाद तैयार किया गया।

