कोटा एवं न्यू कोटा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश

0
20

लोक सभा स्पीकर बिरला ने पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय में संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी से जुड़ी रेल विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोटा रेलवे स्टेशन एवं न्यू कोटा स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

बैठक में कोटा रेलवे स्टेशन के रियर साइड एवं फ्रंट साइड क्षेत्र के निर्माण कार्यों की समय-सीमा और सौंदर्यीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि स्टेशन के रियर साइड सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जबकि फ्रंट साइड बिल्डिंग एवं सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जून 2026 तक पूरा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन को नई एंट्री देने के लिए आरओबी (ROB) साइड या स्टेशन रोड साइड से प्रवेश द्वार विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन के अप्रोच मार्ग के चौड़ीकरण एवं सर्कुलेटिंग एरिया को अतिक्रमण-मुक्त, आकर्षक तथा सुगम बनाने का कार्य कोटा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के संयुक्त सहयोग से किया जाएगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि कोटा स्टेशन के फ्रंट सर्कुलेटिंग एरिया को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए कोटा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के समन्वय से स्टेशन फ्रंट रोड पर अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे यात्रियों के लिए सहज आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। स्टेशन क्षेत्र का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

समीक्षा बैठक के उपरांत स्पीकर बिरला ने कोटा रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रस्तावित निर्माण कार्यों की व्यवहारिकता का स्थल पर जायजा लिया। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से भीड़ नियंत्रण, यात्रियों की सुविधा एवं स्टेशन को हेरिटेज लुक देने से संबंधित भावी रणनीति पर चर्चा की।

बैठक में यह भी तय किया गया कि कोटा स्टेशन के फ्रंट सर्कुलेटिंग एरिया को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए कोटा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के समन्वय से स्टेशन फ्रंट रोड पर अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे यात्रियों के लिए सहज आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। स्टेशन क्षेत्र का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने स्टेशन बाहरी क्षेत्र के व्यापारियों एवं दुकानदारों से भी भेंट की और उनसे विकास कार्यों को लेकर संवाद किया। इस अवसर पर कोटा रेल मंडल प्रबंधक अनिल कालरा सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे।