कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेला में गुरुवार रात को विजयश्री रंगमंच पर सुनंदा शर्मा ने पंजाबी गीतों पर जबरदस्त धमाल मचाया। खचाखच भरे दशहरा मैदान में हर कोई देर रात तक जमकर झूमता रहा। इससे पहले सुनंदा शर्मा ने मंच पर आते ही युवाओं से पूछा कि क्या खाकर आए हो? कचोरी! फिर उन्होंने कहा, कोई मुझे खिलाएगा? सुना है, कोटा की कचोरी बहुत प्रसिद्ध है।
पंजाबी सिंगर और सुपर स्टार सुनंदा शर्मा की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों को खूब झूमाया। पंजाबी संगीत की सौंधी महक से हर कोई सराबोर हो उठा। आलम यह था कि खचाखच भरी दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग जब कहीं आ जा न सके तो अपनी कुर्सियों पर ही चढ़कर नाचने लगे। सुनंदा शर्मा का क्रेज ग्राउंड पर इतना ज्यादा था कि उनके मंच पर आने से पहले ही उनके फैंस खुशी से चिल्लाने लगे।
जैसे ही विजयश्री रंगमंच पर एंट्री ली मैदान तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। सुनंदा ने जब ‘जुगनी..’ जुग जुग जीवे जुगनी जी.. गाया तो युवाओं ने हाथों में मोबाइल उठाकर झूमना शुरु कर दिया। इसके बाद ” मेरी मम्मी नू पसंद आया तू..” की प्रस्तुति दी तो हर कोई नाचने लगा।
उन्होंने सुपरहिट गीत “चंडीगढ़ का छोकरा..” और दम गुटकू. गाया तो युवक युवतियां अपनी जगह से खड़े हो गए। जिन्हें बिठाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने एक के बाद एक सुपर हिट चार्ट बस्टर सॉग्स सुनाए तो पूरा दशहरा मैदान कोलाहल से भर उठा। हर ओर सिर्फ और सिर्फ तालियों की ही आवाजें सुनाई पड़ रही थी।
सुनंदा ने “बिली बिली अख ओडी…/ हो बाजी जांदा खेड़ी आ../ तेनु लूट के खाजू वे कर दी../ तेरे नाल नचना../ उड़ दी फिरन../ मोरनी बनके../ पागल नहीं../ पोस्टर लगवा दो../ चोरी चोरी .गाया तो श्रौता इस कदर जोश से भर गए कि पूरे मैदान में जो भी जहां भी था वहीं नाचता नजर आया।
उन्होंने मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां.. झुमका गिरा रे../ दिल चोरी सड्डा हो गया . किं करिए.. जी ने मेरा दिल लुटिया.. कजरा मोहब्बत वाला.. गुलाबी आंखें../ लेके पहला पहला प्यार.. जैसे गानों की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान सुनंदा ने युवाओं से मुखातिब होकर कहा कि जिन लोगों को प्यार में धोखा मिला है उनके लिए यह गाना है। उन्होंने साड्डे यार.. गाने की प्रस्तुति देकर जबरदस्त तड़का लगाया।
शुरुआत भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री शैलेंद्र ऋषि, पूर्व पार्षद जसपाल अरोड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय निझावन, कोटा पंजाबी समाज सेवा समिति के सागर पिपलानी, भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष जैस्मिन मेवाड़ा, जसवीर सिंह, अमरप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, गुरदेव सिंह, हरमीत सिंह, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, मेला अधिकारी अशोक कुमार त्यागी, आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा, जवाहर जैन, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेश गोयल, मेला प्रभारी सत्यनारायण राठौर, मंच प्रभारी महावीर चौहान, पार्षद योगेंद्र शर्मा, विजयलक्ष्मी, संदीप नायक ने की।

