RAS Result : आरएएस परीक्षा में विवादित SI भर्ती के 15 ट्रेनियों का भी चयन

0
7

गार्ड की बेटी बनी अफसर, प्रीति यादव ने RAS में हासिल की 218वीं रैंक

अजमेर। RPSC RAS Toppers List : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2023 भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले तीनों टॉपर अजमेर से हैं। पहले स्थान पर अजमेर के कुशल चौधरी, दूसरे पर अंकिता पाराशर और तीसरे पर परमेश्वर चौधरी रहे। चौंकाने वाली बात यह रही कि विवादित 2021 की एसआई भर्ती में तीसरे नंबर पर आए परमेश्वर चौधरी समेत 15 ट्रेनी इस बार आरएएस में चयनित हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक एसआई भर्ती में चयनित रिछपाल गोदारा ने आरएएस भर्ती में 12 रैंक, दीपक शेखावत 226 रैंक, राग़िब दबीर 227 रैंक, कौशल 303 रैंक, रजनीश गुर्जर -404 रैंक, ऋषि प्रसाद कलाल -623रैंक, दिनकर सिंह-800, उमा व्यास – 1397 रैंक व मनीष मीणा 306 रैंक हासिल की है। आरपीएससी आरएस रिजल्ट ने इस फैसले पर सवाल उठा दिया है कि एसआई भर्ती को रद्द करना सही था या नहीं।

अजमेर के कुशल चौधरी को पहली रैंक हासिल हुई है। सेल्फ स्टडी करते हुए कुशल का यह दूसरा प्रयास था और इस प्रयास में उन्होंने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। इस लिस्ट में प्रीति यादव का नाम शामिल है। उन्हें आएएस रिजल्ट में 218वीं रैंक हासिल हुई है। वो एक गरीब परिवार से आती हैं।

10 टॉपर्स की सूची

  1. कुशल चौधरी (1101713) अजमेर
  2. अंकिता पाराशर (1100141) अजमेर
  3. परमेश्वर चौधरी (1100217) अजमेर
  4. रंजन कुमार शर्मा (1107777) झुंझुनूं
  5. विक्रम सिंह खीरिया (1100722) नागौर
  6. राशि कुमावत (1103935) जयपुर
  7. अंजनी कुमार (1100038) नागौर
  8. प्रदीप सहारण (1104648) हनुमानगढ़
  9. कमल चौधरी (1102391) नागौर
  10. विकाश सियाग (1107457) बीकानेर

नांगल खोडिया गांव की निवासी
प्रीति यादव कोटपूतली बहरोड़ जिले की नांगल खोडिया गांव की रहने वाली है। उनके के पिता का नाम इंद्राज यादव हैं, जो एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करते हैं। जब परिणाम आया, तो प्रीति ने अपने पिता इंद्राज को फोन पर रिजल्ट की जानकारी दी। यह सुनते ही इंद्राज खुशी से झूम उठे।

पिता हैं फैक्ट्री में गार्ड
प्रीति के पिता इंद्राज यादव नीमराना की एक फैक्ट्री में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। इस सफलता से न सिर्फ परिवार हर्षित है, बल्कि उनका पूरा गांव भी खुश है।

आरएएस 2024 भर्ती की इंटरव्यू की डेट का इंतजार
8 अक्टूबर 2025 को आरएएस 2024 मेंस का रिजल्ट जारी किया गया था। 2461 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अबकी पहली बार कट ऑफ सबसे कम सिर्फ 26 फीसदी ही रही। साल 2023 में कट ऑफ 39.25 फीसदी और साल 2023 में 32.75 फीसदी रही थी। इस बार सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस का समान कट ऑफ मार्क 208.250 रहा।आयोग आरएएस भर्ती 2024 का आयोजन 1096 पदों के लिए कर रहा है। 17 और 18 जून को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। करीब 112 दिन में परिणाम घोषित किया गया है।

आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि वर्ग संशोधन के कारण 25 अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। प्रशासनिक कारणों से 11 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। दो अभ्यर्थियों का परिणाम हाई कोर्ट में चल रहे प्रकरण में अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा 2023 के इंटरव्यू मंगलवार को पूरे हो गए थे। आरपीएससी की ओर से 21 अप्रैल से आरएएस इंटरव्यू का पहला चरण शुरू हुआ था। कुल 2168 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए गए। आयोग ने 972 पदों पर भर्ती के लिए 28 जून 2023 को वैकेंसी निकाली थी।

आरएएस 2023 भर्ती के लिए 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इनके लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया। परीक्षा में कुल 4 लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सफल रहे 19355 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई 2024 को किया गया था। इसका रिजल्ट 2 जनवरी 2025 को जारी किया गया।