बी प्राक की सुरीली आवाज ने किया दीवाना, देर रात तक स्टार नाइट में झूमते रहे श्रोता

0
14

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेला में बुधवार की रात विजयश्री रंगमंच बी प्राक की सुरमयी आवाज के जादू से महक उठा। बी प्राक के नाम से मशहूर प्रतीक बच्चन ने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बी प्राक ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखा उनकी एक झलक पाने को बेताब लोग जमकर सीटियां और तालियां बजाते रहे।

बी प्राक ने मंच पर आते ही कहा कि मेरा कोटा से पुराना नाता है। उन्होंने बताया कि बी प्राक के द्वारा गाया पहला गाना कोटा में ही शूट हुआ था। उन्होंने अपना सुपर हिट गाना “तलवारों पे सर वार दिये
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जा के कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है..तेरी मिट्टी में मिल जावां…” गाया तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

बी प्राक ने एक से बढ़कर एक गानों का इंद्रधनुष बनाना शुरु किया कि हर कोई लगातार झूमता रहा। उन्होंने शुरुआत “दिल तोड़ के हंसती हो मेरा..” से की। इसके बाद कुछ ऐसा कर कमाल की तेरा हो जाऊं..” गाया तो पूरे मैदान में युवाओं ने मोबाइल हाथ में लेकर शूट करना शुरू कर दिया। उन्होंने देर रात तक हिंदी और पंजाबी गीतों से श्रोताओं को बांधे रखा।

इसके बाद उन्होंने “चंदा मेरे आ../ रुप तेरा मस्ताना, भूल कोई हमसे ना हो जाए../ तेरी हर चीज जन्नत है../ क्या बात है.. गाकर श्रोताओं को दीवाना कर दिया। उन्होंने “यूं ही रोने नहीं दूंगा, मैं जब तक जिंदा तुझे कुछ होने नहीं दूंगा../ सिंड्रेला ..और नाल कैसे हैं रांझा.. बदतमीज दिल.. छोड़ के तुम जाओगे तो बड़ा पछताओगे.. गाकर समां बांध दिया।

बी प्राक ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से हर उम्र के लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने दर्शकों के लिए पुराने सदाबहार गानों से लेकर नए हिट गाने नॉनस्टॉप पेश किए। दर्शकों ने पूरा मैदान लगातार वंस मोर- वंस मोर के साथ सीटियों और तालियों की आवाज से गुंजा दिया। स्टार नाइट में बी प्राक ने रोमांटिक गानों से लेकर हिप-हॉप गाने भी गाए।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा नेता पंकज मेहता, पंडित गोविंद शर्मा, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, लोकसभा अध्यक्ष के विषय अधिकारी राजेश डागा, एटीएम सिटी अनिल सिंघल, मेला अधिकारी अशोक कुमार त्यागी, आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा, मेला प्रभारी सत्यनारायण राठौर, उपायुक्त दयावंती सैनी, मेला समिति सदस्य पार्षद विजयलक्ष्मी प्रजापति, गिरिराज महावर, रेखा गोस्वामी, लक्ष्मी मेहरा, सीता चौबदार, सोनू धाकड़ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।