12GB रैम वाला सैमसंग यह 5G फोन हो गया सस्ता, जानिए कितनी घटी कीमत

0
9

नई दिल्ली। स्टाइलिश और यूनीक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7 5G आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है।

खास बात है कि आप इस फोन को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की दिवाली स्पेशल डील में बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 20 अक्टूबर तक यह फोन 11,250 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा। फोन पर 3299 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। यह फोन 56050 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x मेन फोल्डेबल डिस्प्ले दे रही है। इसके अलावा फोन में आपको 4.1 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किए जा रहे दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।

फोन 2600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। आउटर डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें आपको प्रोसेसर के तौर पर Exynos 2500 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में बाहर की तरफ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, नोट असिस्ट, कॉल असिस्ट और लाइव ट्रांसलेशन जैसे शानदार एआई फीचर दिए गए हैं। फोन में कंपनी इंटीग्रेटेड गूगल जेमिनी फीचर और गूगल का सर्कल टू सर्च फीचर भी दे रही है।