कोटा दशहरा: हाडौती चम्बल केसरी कुश्ती दंगल में कैथून का दबदबा

0
9

पुरुष वर्ग में गुंजन शर्मा ने मारी बाजी, महिला वर्ग में चित्रांशी ने दिखाई ताकत

कोटा। मेला दशहरा के तहत चल रहे हाडौती चम्बल केसरी दंगल में मंगलवार को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। हाडौती चम्बल केसरी मुकाबलों में पुरुष वर्ग में महावीर नगर प्रथम के गुंजन शर्मा ने तथा महिला वर्ग में मंगलेश्वर व्यायामशाला की चित्रांशी ने दम दिखाया। हाडौती स्तर के कुल परिणामों में कैथून का दबदबा रहा।

मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि चंबल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल विभिन्न कैटेगरी की प्रतियोगिताएं भी मगंलवार से प्रारम्भ हुई। राजस्थान केसरी (70 किलो से अधिक भार वर्ग) फ्रीस्टाइल और ग्रीको स्टाइल के मुक़ाबले हुए।

इसके आलावा महिला वर्ग में हाड़ी रानी राजस्थान केसरी (60 किलो से अधिक भार वर्ग) कुश्ती, राजस्थान कुमार केसरी दंगल केसरी (60-70 किलो वर्ग), हाडी रानी चम्बल राजस्थान कुमारी महिला (50- 60 किलो भार वर्ग) कैटेगरी में फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे।

समापन समारोह में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम संयोजक हरीश शर्मा ने बताया कि राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए राजस्थान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोटा पहुंच चुके हैं। सीनियर नेशनल प्लेयर राहुल गुर्जर, वर्ल्ड पुलिस मेडलिस्ट छगन मीना, सीनियर नेशनल खिलाड़ी भूपेंद्र, अंडर 23 धीरज चौधरी, सोनू, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स विजेता अंशुल यादव, यादवेंद्र सिंह, आदित्य पवार, नरेंद्र कुमार, जुबेर, राहुल सिंह, जगमाल, समीर, अर्जुन बिश्नोई, नवीन, खेलो इंडिया की खिलाडी मोनिका, अश्विनी गुर्जर, अंडर 17 तनु, माया माली, अश्विनी गुर्जर, पलक यादव, दीक्षा, सोनिया और खेलो इंडिया की अंजलि कच्छावा, अंडर 11 अक्षय पारीक, अंडर 15 कशिश गुर्जर, अंडर 17 योगिता कंवर समेत कईं बड़े खिलाड़ी कोटा पहुंचे हैं।

इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, देहात भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, कुश्ती संघ के संरक्षक पण्डित गोविंद शर्मा, समाजसेवी जीडी पटेल, नवनीत कौशिक, माहिप सिंह सोलंकी, सुनील जायसवाल, बद्री गोचर, आईके दत्ता ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजक जिला कुश्ती संघ के सचिव हरीश शर्मा, सत्यदेव मलिक, नाथूलाल पहलवान, भानुप्रताप के द्वारा भगवान हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कुश्ती का शुभारंभ किया गया।

ये रहे विजेता

  • हाड़ौती चम्बल केसरी महिला
    प्रथम चित्रांशी मंगलेश्वर व्यायामशाला
    द्वितीय राधा बारां
  • हाड़ौती चम्बल बसंत महिला
    प्रथम श्रुति केथून
    द्वितीय दिव्यांशी कैथून
  • हाड़ौती चम्बल अभिमन्यु महिला
    प्रथम धनकंवर कोटा
    द्वितीय रितिका जादौन मंगलेश्वर व्यायामशाला
  • हाड़ी रानी चम्बल कुमार
    प्रथम प्रिया वर्मा महावीर नगर
    द्वितीय लक्ष्मी नागर मंगलेश्वर व्यायामशाला
  • हाड़ी रानी चम्बल केसरी
    प्रथम प्रिया शर्मा महावीर नगर प्रथम
    द्वितीय दिव्या बजरंग व्यायामशाला
  • चंबल बाल केसरी
    प्रथम अविनाश कैथून
    द्वितीय शुभ कैथून
  • हाड़ौती चम्बल बसंत
    प्रथम वासुदेव कैथून
    द्वितीय प्रियांशु गुर्जर कैथून
  • हाड़ौती चम्बल अभिमन्यु
    प्रथम अजय कहार कैथून
    द्वितीय शुभम् कैथून
  • हाड़ौती चम्बल कुमार
    प्रथम दीपक गुर्जर कैथून
    द्वितीय सुमित गोचर हरगोविंद व्यायामशाला
  • हाड़ौती चम्बल केसरी पुरुष
    प्रथम गुंजन शर्मा महावीर नगर प्रथम
    द्वितीय भानुप्रताप हरगोविंद व्यायामशाला