नयी दिल्ली। एआईबीईए से संबद्ध आल इंडिया प्राइवेट सेक्टर बैंक यूनियंस सेल के आव्हान पर राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा इकाई द्वारा मंगलवार को कर्नाटक बैंक की घोड़ेवाले बाबा शाखा पर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में सभी निजी बैंकों के राष्ट्रीयकरण करने, लिपिक एवं अधीनस्थ वर्ग में समुचित भर्ती करने, फेडरल बैंक में दमनात्मक कदम वापस लेने, सीएसबी बैंक में वेतनमान में शीघ्र बढ़ोतरी करने, सभी बैंकों में सेवानिवृत्त बैंककर्मियों को एक्सग्रेसिया देने, नैनीताल बैंक को बेचने के बजाय बैंक ऑफ बड़ौदा में विलीनीकरण करने, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने सेवानिवृति की आयु साठ वर्ष करने सी2 कार्मिकों को स्थाई करने तथा निजी बैंकों में सीबीडीटी में पेंशन फंड में छूट देने आदि मांगो को लेकर नारे लगाए गए।
प्रदर्शन में सी पी गोयल, पदम कुमार पाटोदी, हेमराज सिंह गौड़, डी एस साहू, अनिल ऐरन, यतीश शर्मा, डी के गुप्ता, देवेंद्र सिंह, रवि कुमार शर्मा, कर्नाटक बैंक के शिवेंद्र सिंह रघुवंशी एवं पार्थव गुहा आदि ने भाग लिया।

