विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों ने किया अशोक माहेश्वरी का अभिनंदन
कोटा। आज एक निजी होटल में विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा जिले में वैश्य समाज के 22 घटक है, जिसमें करीब 52000 परिवार हैं। उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सभी वैश्य समाज के घटकों को एक मंच पर लाकर संगठित और सशक्त बनाया जाए। ताकि वैश्य समाज को और मजबूती प्रदान कर सके।
इस अवसर की हाड़ोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गणपत लाल शर्मा, सेंड स्टोन एवं मार्बल ग्रेनाइट उद्योग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन, कोटा ट्रैक्टर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष बीके गुप्ता, सचिव हरीश प्रजापति, स्टोन माइनिंग उद्योग संघ के अध्यक्ष विपिन सूद, जनरल इंडस्ट्रियल सप्लायर्स संघ के अध्यक्ष भगवान न्याती, सचिव महावीर जैन, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, हाड़ौती ग्रामीण उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, दी एस एस एस आई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, जम्बु कुमार जैन, सचिव पवन मूंदड़ा, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष मनीष बंसल एवं सेंड स्टोन के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल मौजूद थे।
इस अवसर पर हाड़ोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं दी एस एस आई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि अशोक माहेश्वरी पिछले कई वर्षों से कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव पद पर कार्य कर रहे हैं। साथ दी एस एस आई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हाड़ोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इन्होंने व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों को मजबूत बनाने के लिए अपना भरपूर योगदान दिया है, जिसके चलते आज व्यापारी एवं उद्यमी एक मंच पर हैं। निश्चित ही आने वाले समय में वैश्य समाज को मजबूत सशक्त संगठन बनाने में माहेश्वरी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

