कोटा। द होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को चुनाव अधिकारी एडवोकेट कलपित शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए। द होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के 2025–2027 चुनाव में अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल ग्वालानी ने 176 मत प्राप्त हुए और 33 मतों जीत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी चंद्रप्रकाश गुप्ता को 135 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर शंकर निहलानी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सचिव पद के लिए हुए मुकाबले में नरेश राजानी 181 मत प्राप्त कर विजय हुए, जबकि राजकुमार पुरसवानी को 128 मत प्राप्त हुए। सहसचिव पद पर जिनेश जैन (बालू जी) निर्विरोध विजेता बने। कोषाध्यक्ष पद पर रमेश खंडेलवाल 171 मतों से सफल रहे, उनके प्रतिद्वंद्वी शैलेन्द्र कुमार को 138 मत मिले।
कार्यकारिणी सदस्य पदों पर प्रदीप होतवानी, फिरोज खान (बबलू), संजय अग्रवाल, बसंत दयानी, सुरेश गेरा और मुकेश टंडन निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजेताओं और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां वितरित कीं।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के व्यापारी हितों को सर्वोपरि रखते हुए संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

