अलवर में 5 मोबाइल मेडिकल हॉस्पिटल यूनिट्स का होगा लोकार्पण: राजेश बिरला

0
31

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव करेंगे शुभारंभ, राज्य मंत्री संजय शर्मा होंगे अतिविशिष्ट अतिथि

कोटा /अलवर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा अलवर एवं आरईसी फाउंडेशन गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5 अक्टूबर को एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ₹5.71 करोड़ की लागत से तैयार पाँच मोबाइल मेडिकल हॉस्पिटल यूनिट्स का लोकार्पण किया जाएगा। यह परियोजना आईसी लिमिटेड की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम का आयोजन प्रताप ऑडिटोरियम, अलवर में सायं 4 बजे से आरंभ होगा। समारोह की अध्यक्षता राजेश कृष्ण बिरला चेयरमैन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, राजस्थान करेंगे।

स्टेट चैयरमेन राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि “इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से ग्रामीण एवं दूरदराज़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित होगी, जिससे समाज के वंचित वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।”

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री माननीय भूपेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि राजस्थान सरकार के वन, पर्यावरण एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संजय शर्मा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

स्टेट सेक्रेटी जगदीश जिंदल ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों में जितेन्द्र श्रीवास्तव (आई.ए.एस.), चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, आरईसी फाउंडेशन, गुरुग्राम तथा डॉ. अर्तिका शुक्ला (आई.ए.एस.), जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, अलवर सम्मिलित होंगी।

कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी इसी अवसर पर आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता राज्य चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला करेंगे। बैठक में प्रदेशभर की जिला शाखाओं के चेयरमैन, सचिव एवं पदाधिकारी भाग लेंगे।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, अलवर शाखा के चेयरमैन डॉ. एस.सी. मित्तल, सचिव डॉ. रूप सिंह, कोषाध्यक्ष बाबू झालानी तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं स्वयंसेवक इस आयोजन के सफल संचालन में संलग्न रहेंगे।