बरसों से बसे गांवों को आबादी क्षेत्र में लेने का प्रस्ताव भेजे जाएं: हीरालाल नागर
कोटा/ बपावर/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को आवां, धूलेट, मोई कलां और लटूरी पहुंच कर ग्रामीण सेवा शिविरों का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से अभाव अभियोग सुने। अधिकारियों को तत्परता से अभाव अभियोग निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के जनता के लिए समर्पित है। आम जनता को किसी ऑफिस का चक्कर न लगाना पड़े। इसलिए पूरा प्रशासनिक अमला आपके गांव में आया है। यहां बरसों पुराने विवादों से लेकर विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने तक के कार्य मौके पर संपन्न किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों के बावजूद भी यदि किसी का काम नहीं होता है तो इसके लिए अधिकारी जवाबदेह होंगे। जनता के कामों में लेट लतीफी नहीं चलेगी, ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
इस दौरान मंत्री हीरालाल नागर किशनपुरा, घाटोलिया, अतरालिया, रामपुर की झोपड़ियां, इंदलपुर, खेड़ली, खेडली खोदा, चनावता, नाहरिया गांव में भी पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम चौपाल कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान नगर में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसों से वन भूमि पर बसे गांवों को आबादी क्षैत्र में लेने का प्रस्ताव भेजें। जिससे ग्रामीणों को पट्टा मिल सके।
नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देशभर में पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाए जा रहे हैं। जिससे हर गरीब व्यक्ति का अपने घर का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। जो आने वाले दिनों में हमारे सामने होंगे।
विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर बार बजट में भरपूर राशि दे रहे हैं। गांव में स्वच्छता, सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा को लेकर विशेष कार्य किया जा रहे हैं।
जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने बताया कि शनिवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मोरु कलां, लोढाहेड़ा, दिल्लीपुरा और दीगोद के ग्राम सेवा शिविरों का अवलोकन करेंगे। इसके वे गुरायता, बोरीना खुर्द, तरकस्या, विजयपुर, कुदैत, कोटडी, घानाहेड़ा, लक्ष्मीपुरा गांव में ग्राम चौपाल कर जनसंवाद करेंगे।

