गुंटूर के डाॅ. श्रीनिवास पवन ने सुवि नेत्र चिकित्सालय में पूर्ण की नेत्र फैलोशिप

0
13

कोटा। डाॅ. श्रीनिवास पवन गुंटूर (आंध्रप्रदेश) से कोटा पहुँचकर एक माह की मेडिकल रेटिना फैलोशिप सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेज़र सेन्टर, कोटा में पूर्ण की। डाॅ. श्रीनिवास पवन ने संस्थान के रेटिना विशेषज्ञ डाॅ. निपुण बागरेचा के मार्गदर्शन में इनडायरेक्ट आफ्थेलमोस्कोपी, एन्टी-वेज़एफ इंजेक्शन, रेटिनल लेज़र फोटोकोगुलेशन, बराज रेटिनल लेज़र, आदि अनेकों नवीनतम विधियाँ सीखीं।

संस्थान के निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डाॅ. सुरेश पाण्डेय एवं डाॅ. विदुषी शर्मा द्वारा उन्होंनें फेकिक लैन्स इम्पलान्टेशन, टोपिकल फेको कैटरेक्ट सर्जरी एवं प्रीमियम टोरिक, ट्राइफोकल लैन्स इम्पलान्टेशन, लेसिक लेज़र सर्जरी आदि पद्धतियों को सीखा। डाॅ. श्रीनिवास पवन को एक माह की शाॅर्ट टर्म फैलोशिप सुवि नेत्र चिकित्सालय कोटा में पूर्ण करने पर उन्हें डाॅ. सुरेश पाण्डेय, डाॅ. एस. के. गुप्ता, डाॅ. निपुण बागरेचा द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया।

डाॅ. श्रीनिवास पवन ने बताया कि उनका आंध्रप्रदेश से कोटा (राज.) आना सार्थक हुआ और वे सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेज़र सेन्टर कोटा के चिकित्सकों द्वारा नेत्र चिकित्सा जगत की अत्याधुनिक पद्धति सीखकर लौट रहे है।

डाॅ. श्रीनिवास पवन ने कोटा के सेवन वण्डर, रिवरफ्रन्ट, आक्सीजोन सिटी पार्क सहित चम्बल किनारे गरडिया महादेव आदि रमणीक स्थानों का भ्रमण भी किया और कोटा में हुये विकास कार्यो की सराहना की।

संस्थान के निदेशक डाॅ. सुरेश पाण्डेय ने डाॅ. श्रीनिवास पवन को अपनी पुस्तक ‘एन्टरप्रोन्योरशिप फाॅर डाॅक्टर्स’ एवम् ‘एक आई सर्जन की डायरीः भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में मेरे अनुभव’ भी भेंट की। डाॅ. श्रीनिवास पवन ने मेडिकल रेटिना फैलोशिप हेतु सुवि नेत्र चिकित्सालय के रेटिना विशेषज्ञ डाॅ. निपुण बागरेचा का आभार व्यक्त किया।

संस्थान के रेटिना विशेषज्ञ डाॅ. निपुण बागरेचा ने बताया कि बरेली से डाॅ. डिंपल भाकुनी दो माह के शाॅर्ट टर्म की फैलोशिप करने एवं चण्डीगढ़ (पंजाब) से डाॅ. श्रेया जग्गी एक माह के शाॅर्ट टर्म की फैलोशिप करने के लिए सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेज़र सेन्टर कोटा में आयी हुई है।