कोटा। महर्षि पराशर पारीक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव सुभाष नगर स्थित समाज भवन में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोटा विकास प्राधिकरण की आयुक्त ममता तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक रहे।
संस्थान के अध्यक्ष रमेश शर्मा व्यास ने बताया कि उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना कर तथा 101 दीपों से आरती उतारकर किया। इस अवसर पर समाज के सदस्य पारंपरिक गुजराती परिधानों में सुसज्जित होकर शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सत्यनारायण पारीक ने किया तथा गरबा प्रतियोगिताओं का आयोजन सुमन व्यास, रश्मि पारीक, कल्पना शर्मा एडवोकेट और कल्पना व्यास द्वारा किया गया। विभिन्न राउंड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ममता तिवारी ने कहा कि नवरात्रि उत्सव में गरबा द्वारा मां दुर्गा की आराधना भारतीय संस्कृति की अनूठी परंपरा है। ऐसे आयोजनों से जहां समाज में मेलजोल बढ़ता है, वहीं नई पीढ़ी को भी सनातन संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है।
विशिष्ट अतिथि पवन पारीक ने इस अवसर पर कोटा में समाज के बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की गतिविधियों का लाभ प्रत्येक सदस्य तक पहुँचाना संगठन का उद्देश्य है।
समारोह में संस्था के संरक्षक सत्यनारायण पुरोहित, देवराज पारीक, राधेश्याम जोशी, सुरेश व्यास, मनोहर पारीक, श्यामसुंदर पारीक, नीलेश पारीक, योगेश पारीक (ढोटी), कल्पना पारीक, गीता व्यास, अनीता पारीक, रानी पारीक, मोना व्यास, अंकुर पारीक, नमिता पारीक, जया पारीक, विजया पारीक, अल्का पुरोहित, शोभा पारीक, सीमा पारीक, मेघा पारीक, रजनी पारीक, राजेश्वरी पारीक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

