कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं श्री माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला ने सोमवार को श्रीनाथपुरम स्थित एक निजी विद्यालय के सभागार में लेखक परमानन्द गोयल की पुस्तक “विचारों की उड़ान : जीवन आपका, नज़रिया आपका और दृष्टिकोण भी आपका” का विमोचन किया।
समारोह में शिक्षाविद एवं शिवज्योति एजुकेशन ग्रुप के महेश गुप्ता, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष तथा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के नवनियुक्त कोटा जिला अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था के अध्यक्ष हुकुमचंद मंगल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला महामंत्री रमेशचन्द्र गोयल, राजीव गांधी नगर विकास समिति के अध्यक्ष प्रतीक गोयल एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के देवेंद्र सिंह चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजेश बिरला ने कहा कि “यह कृति समाज और युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने तथा मूल्य-आधारित जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का स्रोत बनेगी।
लेखक परमानन्द गोयल ने बताया कि पुस्तक में कुल 56 लेख संकलित हैं, जिन्हें छह वर्गों – सोच व समाज, युवा व शिक्षा, तकनीक व सुरक्षा, प्रेरणा व मूल्य, संस्कृति व गौरव तथा यात्रा व पर्यावरण में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को उपदेश देना नहीं, बल्कि हर पाठक को एक साथी की तरह आमंत्रित करना है, ताकि वे अपने विचारों को पंख दें और अपना स्वतंत्र दृष्टिकोण निर्मित कर सकें।
पुस्तक में परिवार व मित्रों के साथ यात्रा का आनंद, साइबर सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, नैतिक मूल्यों की आवश्यकता और पीढ़ियों के बीच संतुलन जैसे विषयों को समाहित किया गया है। अंत में गोयल ने इस पुस्तक को कोटा, भारत और विशेष रूप से युवाओं को समर्पित करते हुए विचारों की असीमित शक्ति को पहचानने और सफलता के आकाश को छूने का आह्वान बताया।
समारोह में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के नवनियुक्त कोटा जिला अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर चेयरमैन बद्रीविशाल माहेश्वरी एवं महासचिव राजेश गोयल का भी अभिनन्दन किया गया।

