सदस्यों के सहयोग से स्मार्ट शाखाओं में बदल रहा है नागरिक सहकारी बैंक: राजेश बिरला

0
13

61वीं आमसभा में 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा, वरिष्ठ 38 सदस्यों को किया सम्मानित

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि. कोटा की 61वीं आमसभा झालावाड़ रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में आयोजित की गई। अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला द्वारा वर्ष 2024—25 की प्रगति वार्षिक प्रतिवेदन का पठन करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन में बैंक सदस्यों को 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई। सभा में 38 वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया।

बैंक अध्यक्ष बिरला ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक सदस्यों के सहयोग से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रशासकों एवं वर्तमान संचालक मण्डल के सदस्यगणों, बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों के अथक प्रयासों से इस बैंक की वर्ष 2024-25 में 105634.55 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी है। 574.07 लाख रुपये लाभ और 83440.38 लाख रुपये की अमानतें हैं। बैंक की सदस्य संख्या भी 63014 हो गई है। बैंक में पूंजी पर्याप्ता ( CRAR) अनुपात 28.17 प्रतिशत से अधिक है व  बैंक का शुद्ध एनपीए 2.34 प्रतिशत है।

अध्यक्ष बिरला ने कहा कि बैंक अब स्मार्ट बैंक व स्मार्ट शाखाओं में बदल रहा है नागरिक सहकारी बैंक की शाखाओं को स्मार्ट शाखाओं में बदलकर ग्राहको को आधुनिक सुविधाएं देने का कार्य प्रगति पर है। बैंक की बोरखेडा एवं दादाबाडी शाखा को नवीन परिसर में आधुनिक सुविधाओं एवं सुसज्जित रूप से नवीनीकरण किया गया।

यूपीआई एवं क्यूआर कोड की सुविधा जल्द ही
वर्तमान में बैंक की कुल 10 शाखाएं संचालित है। बैंक संपूर्ण देश में एटीएम नेटवर्क  से जुड़ा है। बैंक में जमाकर्ताओं की 5.00 लाख तक की जमाएं पूर्णतः बीमित है। बैंक में यूपीआई एवं क्यूआर (स्केनर) की सुविधा प्रक्रियाधीन है जो शीघ्र ही बैंक ग्राहकों के लिए प्रारंभ कर दी जावेगी।

कुशल मार्गदर्शन व बेहतर संचालन
मुख्य अतिथि सहकारी होलसेल उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि बैंक के विकास में आपके साझे प्रयासो की आवश्यता है। तभी बैंक विकास के नए अध्याय लिख सकेगा। विधायक संदीप शर्मा ने अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के मार्गदर्शन व संचालन के बल पर बैंक को ऊंचाइयों पर पहुंचने का कारण बताया।

महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि जिस बैंक में एनपीए कम होता है वह तो स्वतः ही प्रगति के रथ पर सवार रहता है। प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने कहा कि बैंक की सभी शाखाएं स्मार्ट हो रही हैं। बैंक में एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस व एनईएफटी से फंड ट्रांसफर की सुविधा व लॉकर सेवाएं देकर शहर का सुविधायुक्त बैंक बन चुका है।

आमसभा में बजट अनुमोदन
उप रजिस्ट्रार व प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि गत आमसभा दिनांक 15.09.2024 एवं विशेष आमसभा 25.03.2025 की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित संतुलन चित्र, लाभ-हानि खाता प्रमाण पत्र सहित स्वीकार किया गया, बैंक द्वारा स्वीकृत बजट वर्ष 2025-26 का अनुमोदन एवं वर्ष 2024-25 के वास्तविक खर्चों की पुष्टि की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंकेक्षण रिपोर्ट के भाग ‘अ’ का अवलोकन एवं आक्षेप पूर्ति प्रतिवेदन की पुष्टि करना एवं ऑडिट रिपोर्ट वर्ष 2024-25 को स्वीकार करना एवं उसका अनुमोदन आमसभा में किया गया।  2024-25 के लिए 10 प्रतिशत लाभांश का अनुमोदन भी किया गया।

यह रहे मंचासीन
आमसभा में  मुख्य अतिथि सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार कोटा के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, विधायक संदीप शर्मा, महापौर राजीव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़, हितकारी शिक्षा सहकारी समिति की अध्यक्षा सूरज बिरला, महिला नागरिक बैंक अध्यक्ष मंजू बिरला, मंत्री चंद्र मोहन शर्मा, सभा नम्बर 108 के सचिव विमल जैन, उप रजिस्टर राजेश मीणा, बैंक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, उपभोक्ता भण्डार की महाप्रबन्धक बीना बैरवा मंचासीन रहे।