कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा 2025 के तहत् मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर रात्रि 8 बजे से आशापुरा माताजी मंदिर के पास स्थित प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की जाएगी। मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत माताजी के भजनों की प्रस्तुति देंगे। वे लोक गायक के साथ पॉप और क्लासिकल सिंगिंग में भी काफी पसंद किए जाते हैं।
इन दिनों किशन भगत के द्वारा गए हुए भजनों का जादू लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। उनके गाए भजन “महाकाल की गुलामी, मेरे काम आ रही है..” सुपरहिट हुआ है। इसके अलावा “महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए../ मैं भोले का दीवाना../ एक लोटा जल../ महाकाल तेरी बस्ती में.. सरीखे भजन भी लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए हैं।
भजन संध्या में शेलेन्द्र भार्गव, महन्त गोदावरी धाम बालाजी मंदिर, पं. गोविन्द शर्मा, महन्त बड़े सत्यनारायण मंदिर कैथूनीपोल, क्रान्ति जैन अध्यक्ष कोटा व्यापार महासंघ, योगेन्द्र खींची पूर्व उपमहापौर एवं पार्षद नगर निगम कोटा (दक्षिण) अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

