कोटा कर्मचारी सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन कल, 151 सदस्य होंगे सम्मानित

0
13

सदस्यों को 10 प्रतिशत लाभांश व 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा

कोटा। कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लि.108 की आम सभा रविवार को आयोजित की जाएगी। आम सभा में सदस्यों को बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 10 प्रतिशत लाभांश एवं 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जाएगी। साथ ही 151 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा।

यह जानकारी शुक्रवार को समिति अध्यक्ष डॉ. मीनू बिरला ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि आम सभा की तैयारियां हो चुकी है। संचालक मण्डल की बैठक आयोजित कर विभिन्न समितियो का गठन कर दिया गया है।

सचिव विमल जैन नांता ने बताया कि 105वीं आमसभा रविवार को सुबह 11 बजे ओडिटोरियम कृषि भवन, दरबार पेट्रोल पम्प के समीप नयापुरा में आयोजित की जाएगी। आमसभा में निशुल्क नेत्रचिकित्सा शिविर का आयोजन भी होगा। इस अवसर आमसभा पुस्तिका​ का विमोचन नागरिक बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के सानिध्य में किया गया।

कोटा नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि बाउजी श्रीकृष्ण बिरला ने सभा नम्बर 108 को नवीन ऊंचाई दी है। बाउजी के पद चिन्हों पर चलते हुए डॉ. मीनू बिरला ने संस्था का कार्य बखूबी संभाला है।

संस्था के कोष व आमदनी में बढोतरी दर्ज की गई है। 105 वर्ष पुरानी संस्था निरंतर उन्नति के ओर अग्रसर है। समिति के वर्तमान में 5149 सदस्य हैं। समिति का शुद्धलाभ 1.52 करोड़ रुपये से अधिक है।

उपाध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि रविवार को आमसभा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी । प्रथम सत्र में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा एवं द्वितीय सत्र में समिति की गतिविधियों को सदस्यों के सामने पेश किया जावेग । आमसभा में गत अधिवेशन की कार्यवाही का वाचन एवं पुष्टि, अंकेक्षण रिपोर्ट का अनुमोदन भी किया जायेगा।

कार्यकारी प्रबंधक रामचरण धूत ने बताया कि समिति में सॉफवेयर अपडेट का कार्य पूर्ण होकर कंप्यूटरीकृत कार्य प्रारंभ हो गया है, जिससे सदस्यों को अब बचत व ऋण खाते की कम्प्यूटीकृत पासबुक जारी की जाएगी।

अध्यक्ष डाॅ. मीनू बिरला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि संस्था में शून्य एनपीए होना एक अकल्पनीय मिसाल है। अन्य किसी सहकारी संस्था में ऐसा देखने को नही मिलता है। उन्होने दावा किया है कि वर्ष 1920 से स्थापित संस्था में आज तक एक रुपये का एनपीए नहीं है।

समिति की मार्च 2025 तक कार्यशील पूॅंजी 213.06 करोड़ रुपये है, जो गतवर्ष से 18.22 करोड रुपये अधिक है। संस्था के कोष में हिस्सा राशि में गत वर्ष की तुलना में 9.41 लाख रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में समिति की ओर से 26.31 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गये हैं।

इन्हे किया आमंत्रित
अध्यक्ष डॉ. मीनू बिरला ने बताया कि संस्था की 105वीं आमसभा में मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। सभा में सहकारिता मंत्री गौतम दक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर व पूर्व मंत्री और विधायक शांति धारीवाल, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, रेडक्रॉस के स्टेट प्रसिडेंट व नागरिक बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, महापौर राजीव अग्रवाल, महापौर मंजू मेहरा, जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, श्री हितकारी विद्यालय सहकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला, कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष मंजू बिरला, प्रशासनिक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।