Hypertension: हृदय रोग व स्ट्रोक का प्रमुख कारण है हाइपरटेंशन: डॉ. पारीक

0
13

कोटा। Causes of hypertension: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कोटा द्वारा आईएमए हॉल नयापुरा में हाइपरटेंशन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.के. पारीक एवं डॉ. गिरीश माथुर रहे।

आईएमए सचिव डॉ. मनीष बोहरा ने बताया कि कार्यशाला में चिकित्सकों ने हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप के कारणों, लक्षणों और उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. के.के. पारीक ने कहा कि तनाव, मोटापा, कम नींद, नमक का अधिक सेवन एवं डायबिटीज जैसी बीमारियां उच्च रक्तचाप का मुख्य कारण बनती हैं।

उन्होंने कहा कि रोग की प्रारंभिक अवस्था में उपचार संभव है, किंतु यह चिकित्सक की देखरेख में ही होना चाहिए। अधिकांश मामलों में रोगियों के ठीक न होने का कारण दवा समय पर एवं सही मात्रा में न लेना होता है। बीपी नियंत्रण में आने के बाद भी दवा बंद कर देना अत्यंत खतरनाक सिद्ध हो सकता है।

वहीं, डॉ. गिरीश माथुर ने कहा कि आज की अस्वस्थ जीवनशैली हाइपरटेंशन की सबसे बड़ी वजह है। मानसिक तनाव, फास्ट फूड, व्यायाम की कमी और अनियमित दिनचर्या के कारण धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा होकर हार्ट अटैक व स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थितियों को जन्म देता है।

उन्होंने कहा कि जीवनशैली में सुधार ही इसका वास्तविक उपचार है, जैसे समय पर सोना-जागना, पर्याप्त नींद लेना, नियमित व्यायाम करना तथा भोजन में मैदा, शक्कर, तेल-घी का परित्याग कर ताजे फल, सब्जियां और मोटे अनाज का सेवन करना।

सचिव डॉ. मनीष बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता सक्सैना रहीं। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. के. श्रृंगी, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. पुरुषोत्तम मित्तल, डॉ. प्रवीण कोठारी, डॉ. मीनाक्षी शारदा, डॉ. दीपिका मित्तल सहित लगभग 70 चिकित्सक उपस्थित रहे।