दशहरा मेले का आगाज कल से, 215 फीट का रावण का पुतला बनाएगा विश्व रिकॉर्ड

0
25

उद्घाटन समारोह में जीवंत होगी श्रीकृष्ण की लीला, महारास का होगा आयोजन

कोटा। 132वां राष्ट्रीय दशहरा मेला इस बार कई मायनों में विशेष होगा। इस वर्ष 215 फीट ऊंचा रावण का पुतला विश्व के सबसे ऊंचे पुतले का रिकॉर्ड बनाएगा।

तिरंगा थीम पर आधारित यह मेला सेना के शौर्य और जवानों की वीरता को नमन करेगा। यह बात रविवार को मेला समिति का अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कही।

नगर निगम कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए राजवंशी ने कहा कि 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का शुभारंभ सोमवार शाम 5.30 बजे महारास के कार्यक्रम के साथ श्रीराम रंगमंच पर पूरी भव्यता के साथ होगा।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक शांति धारीवाल, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल भारती‘, उत्तर महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर पवन मीणा, फरीदूद्दीन सोनू कुरेशी, नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इससे पूर्व सोमवार सुबह 9 बजे आशापुरा माताजी की पारंपारिक रीति रिवाज से पूजा होगी। इसी दिन रात 8 बजे श्रीराम रंगमंच पर श्री राघवेन्द्र कला संस्थान के कलाकारों द्वारा रामलीला का शुभारंभ भी होगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन से मेले को परंपरा और आधुनिकता के साथ आयोजित करने का अवसर दूसरी बार मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को राम बारात का आयोजन होगा। आशापुरा माता जी मंदिर पर 30 सितम्बर को आयोजित भजन संध्या में राजस्थान के प्रख्यात भजन गायक किशन भगत माता का गुणगान करेंगे।

2 अक्टूबर को गढ़ पैलेस से राजसी शानो-शौकत के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण जी की सवारी निकलेगी, जिसके दशहरा मैदान पहुंचने पर रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा।

विजयश्री रंगमंच पर नियमित कार्यक्रमों का सिलसिला 4 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। सिंधी कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक मोहित शेवानी प्रस्तुति देंगे, 5 अक्टूबर को बाल प्रतिभा कार्यक्रम, 6 अक्टूबर को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकार रूप कुमार राठौड़ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगे।

वहीं 7 अक्टूबर को एक शाम पुराने गीतों के नाम कार्यक्रम होगा, 8 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, 10 अक्टूबर को पर्यटन विभाग का कार्यक्रम, 11 अक्टूबर को लाफ्टर शो का आयोजन होगा जिसमें राजीव ठाकुर, अशोक मिश्रा, राजा रेंचो सरीखे कलाकार गुदगुदायेंगे।

12 अक्टूबर को राजस्थानी भाषा कवि सम्मेलन होगा। 13 अक्टूबर को भोजपुरी कार्यक्रम में अक्षरा सिंह धमाल मचाएंगी। 14 अक्टूबर को मोटिवेशनल कार्यक्रम होगा, जिसमें जया किशोरी के द्वारा जीवन जीने के सूत्र बताए जाएंगे।

15 अक्टूबर को सिने संध्या में गायक बी प्राक गीतों की प्रस्तुति देंगे। 16 अक्टूबर को पंजाबी कार्यक्रम में सुनंदा शर्मा पंजाबी के लोक रंग बिखेरेगी।

विवेक राजवंशी ने बताया कि 132 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का समापन 17 अक्टूबर को भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम रुझान वाले कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। जबकि नए और जनता से जुड़े हुए कार्यक्रमों को जोड़ा गया है।

रामबारात होगी अभूतपूर्व
राम बारात को अभूतपूर्व बनाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व्यक्तिगत रुप से प्रयासरत हैं। उनकी मंशा के अनुरुप रामबारात के आयोजन के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से भी विचार विमर्श किया गया है। रामबारात देखने के लिए आने वाले शहरवासी शोभायात्रा में शामिल हों, इसके लिए प्रयास किए गए हैं। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान बने युवा व बच्चे शामिल होंगे। कोटा के विभिन्न मंदिरों से झांकियां एवं भजन मंडलियां इसमें सम्मिलित होंगी। देश के प्रसिद्ध बैंड के साथ सिख युवाओं के गतका दल का भी प्रदर्शन इसमें देखने को मिलेगा। रास्ते में विभिन्न समाजों की ओर से राम बारात का स्वागत किया जाएगा।

215 फीट का बनेगा रावण
राष्ट्रीय दशहरा मेला के इतिहास में पहली बार 215 फीट का रावण बनेगा, जो वैश्विक कीर्तिमान भी होगा। पुतला बनाने के लिए हरियाणा के अंबाला से कारीगर बुलाए गए हैं। पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए रावण का पुतला वाटरप्रूफ बनाया गया है, जिसमें चेहरे को फाइबर ग्लास से बनाया जा रहा है। इससे पुतले के गीला होने और टूटने फूटने की समस्या नहीं रहेगी।

सजेगा कुश्ती का दंगल, होगी प्रतियोगिताएं
मेला प्रांगण में इस वर्ष कुश्ती दंगल कराने का भी निर्णय लिया गया है। यह आयोजन अक्टूबर में होगा। इसके अलावा मेला परिसर में विभिन्न दिनों में कुकिंग प्रतियोगिता, मलखंभ प्रतियोगिता, रंगोली, मांडना, मेहंदी प्रतियोगिता, साफा प्रतियोगिता, बेस्ट ब्राइडल, मेकअप प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।

मोटीवेशनल कार्यक्रम में आएंगी जया किशोरी
दशहरे मेले में इस बार भी मोटीवेशनल कार्यक्रम आयोजित होगा। विद्यार्थी, युवा, कामकाज के दबाव में दबे कर्मचारी, आमजन आदि लोग किस तरह स्वयं की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाते हुए अपनी जीवन की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और नई राह की ओर बढ़ सकते हैं, यह जीवन प्रबंधन सिखाने के लिए प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर जयकिशोरी अपने अनुभवों सेे साझा करेंगी।