कोटा से भरतपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रैन, जयपुर–बयाना एक्सप्रेस का विस्तार

0
15

कोटा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित असिस्टेन्ट ग्रेड ग्रुप–डी की परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा से भरतपुर के मध्य दो अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों के संचालन तथा गाड़ी संख्या 19721/19722 जयपुर–बयाना–जयपुर एक्सप्रेस के अस्थायी विस्तार का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया है। इन गाड़ियों का संचालन 19 सितम्बर से 21 सितम्बर 2025 तक किए जाने का प्रस्ताव है। इन तीन दिनों में कुल छह फेरों में विशेष सेवाएँ उपलब्ध कराने की योजना है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि परीक्षार्थियों और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यह विशेष व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। प्रस्तावित योजना के अंतर्गत कोटा से भरतपुर के मध्य 19, 20 और 21 सितम्बर को प्रतिदिन दो गाड़ियाँ संचालित की जाएँगी। इन गाड़ियों का संचालन पूरी तरह अनारक्षित श्रेणी में किया जाना प्रस्तावित है, ताकि अधिकतम संख्या में परीक्षार्थियों को लाभ मिल सके।

पहली परीक्षा विशेष गाड़ी कोटा से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा लाखेरी, इन्द्रगढ़ सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी और बयाना होते हुए 19.35 बजे भरतपुर पहुँचेगी। वापसी में यह गाड़ी भरतपुर से 23.10 बजे चलेगी और उन्हीं स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन 06.05 बजे कोटा पहुँचेगी।

दूसरी परीक्षा विशेष गाड़ी कोटा से 18.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी लाखेरी, इन्द्रगढ़ सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी और बयाना स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 23.50 बजे भरतपुर पहुँचेगी। वापसी में यह गाड़ी भरतपुर से प्रातः 04.30 बजे रवाना होकर उन्हीं स्टेशनों पर ठहरती हुई 09.00 बजे कोटा पहुँचेगी।

इन विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त जयपुर–बयाना–जयपुर एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से भरतपुर स्टेशन तक बढ़ाकर चलाए जाने का भी प्रस्ताव है। यह सुविधा भी 19 से 21 सितम्बर 2025 तक तीन दिनों के लिए लागू करने की योजना है।