दशहरा मेले में रावण परिवार के पुतलों के आस-पास सुरक्षा के लिए बनेगी परिधि

0
7

मेला समिति ने अधिकारियों के साथ किया मेला ग्राउण्ड का निरीक्षण

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा की जमीनी तैयारियों को परखने के लिए मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी अधिकारियों के साथ सोमवार को मेला परिसर पहुंचे। उन्होंने मेला परिसर में रावण दहन स्थल का मौका मुुआयना किया।

राजवंशी ने बताया कि रावण परिवार के पुतलों के आस-पास परिधि बनाई जाएगी। जिससे आमजन पुतलों के समीप नहीं जा सके। इस दौरान रावण दहन कार्यक्रम के अवसर पर आने वाले अतिथियों एवं आमजन की सुरक्षा के लिए सेफजोन बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। राजवंशी ने कोटा के मेले को पुराने स्वरूप में भरवाए जाने के उद्देश्य से किशोरपुरा दरवाजे से साजीदेहड़ा पुलिया पर केन्टीलिवर सपोर्ट के माध्यम से दुकानें बनाए जाने के भी निर्देश दिए।

राजवंशी ने बताया कि सीएडी चौराहे से मेला परिसर की ओर मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर भी नई दुकानें निकाली जा रही है। जिससे फेज-1 एवं फेज-2 को आपस में जोड़ा जा सकेगा। मेला परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संवेदकों से अभियंताओं के साथ मौके पर चर्चा कर एवं सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। मेले में अधिक से अधिक दुकानों के आंवटन एवं पर्याप्त स्थान के साथ-साथ आमजन की सुविधा हेतु विस्तार से भ्रमण कर दिशा-निर्देश प्रदान किए।

मेला निरीक्षण के दौरान नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त एवं मेलाधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मेलाधिकारी एवं अधीक्षण अभिंयता महेश गोयल, मेला प्रभारी सत्यनारायण राठौर, अधिशाषी अभियंता एक्यू कुरेशी, सहायक अभियन्ता भुवनेश नावरिया, लक्ष्मीनारायण बड़ारिया, शिल्पा चित्तौड़ा, राजस्व अधिकारी विजय अग्निहोत्रि, राजस्व निरिक्षक रियाजुद्दीन, कनिष्ठ अभियंता, निर्माण कार्यों के संवेदक एवं संबंधित कर्मचारी साथ में रहे।